जालोर। आयुर्वेद निदेशालय अजमेर के निर्देशानुसार उपनिदेशक कार्यालय जालोर के अधीन समस्त औषधालय के आयुर्वेद चिकित्सकों का एक दिवसीय वनौषधि शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम रविवार को सम्पन्न हुआ।
आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. आर.के.श्रीवैष्णव ने बताया कि जिले के करीब 40 आयुर्वेद चिकित्सकों का यह वनौषधि शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम सुन्धा माता तलहटी में स्थित बोटनी फल गार्ड में सेवानिवृत वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. श्रीराम के निर्देशन में विभिन्न वनौषधियों के परिचय व औषधीय प्रयोग की जानकारी दी गई। इस अवसर पर नव आगन्तुक 12 आयुर्वेद चिकित्सकों का स्वागत, परिचय एवं स्नेह भोज का आयोजन भी रखा गया। उन्होंने औषधालय के व्यवस्थित संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए रोग पीड़ित लोगों की निष्ठा के साथ सेवा करने का आह्वान किया। सुन्धा माता औषधालय प्रभारी डॉ. अरविन्द राय ने सभी का वनौषधि शैक्षणिक भ्रमण की सफलता पर सभी का आभार जताया।
धन्वन्तरी जयन्ती समारोह मनाया गया
आयुर्वेद विभाग द्वारा राष्ट्रीय आरोग्य दिवस 2 नवम्बर, मंगलवार को धन्वन्तरी जयन्ती समारोह मनाया गया। आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. आर.के.श्रीवैष्णव ने बताया कि जिला स्तरीय धन्वन्तरी जयन्ती समारोह सूरजपोल स्थित राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय जालोर में मंगलवार को प्रातः 11 बजे मनाय गया जिसमें अधिकारियों-कार्मिको एवं नागरिकों की उपस्थिति में पूजा अर्चना समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही विगत सात दिवस में चल रहे आरोग्य सप्ताह के समापन कार्यक्रम में स्वास्थ्य विषयक उद्बोधन दिया।