- आमजन की व्यापारियों से रही अपील
- विभाग ने की कार्रवाई, लगाई पेनल्टी
- मिठाई की दुकान पर बिना पैकेजिंग लाईसेंस के वस्तुएं पैक करने पर लगाई पेनल्टी
- जालोर। दिवाली का त्योहार मिठाई के बिना अधूरा है। जालोर में इस बार दिवाली पर मिठाई की दुकानों पर भारी भीड रही। नगरीय क्षेत्र के साथ गांवों में मिठाई की दुकानें गुलजार रही। हालांकि आमजन की यह अपील रही कि मिठाई में षुद्धता का खयाल रखा जावें। इस दरम्यान रसद विभाग व फूड इंस्पेक्टर ने भी निरीक्षण किए और कार्रवाई भी की।
रसद विभाग की टीम द्वारा दीपावली की त्यौहारी सीजन को देखते हुए साप्ताहिक अभियान के तहत विधिक माप एवं विज्ञान अधिनियम के तहत एक मिठाई की दुकान पर बिना पैकेजिंग लाईसेंस के वस्तुएं पैक करने पर पेनल्टी लगाई।
जिला रसद अधिकारी चम्पालाल जीनगर के निर्देशानुसार गठित टीम में विधिक माप एवं विज्ञान अधिकारी पुखराज कांसोटिया एवं प्रवर्तन निरीक्षक नमिता नारवाल द्वारा जिले में निरन्तर कार्यवाही करते हुए किराणा शॉप एवं मिठाई की दुकान महालक्ष्मी स्वीट हॉम व नाकोड़ा स्वीट हॉम पर निरीक्षण कर विक्रेताओं को निर्देशित किया कि वे मिठाई का वजन करते समय मिठाई व डिब्बे का वजन अलग से माप करें। वही सूरज मिष्ठान भण्डार जालोर से विधिक माप एवं विज्ञान अधिनियम के अंतर्गत इलेक्ट्रोनिक कांटो के सत्यापन के साथ-साथ बिना पैकेजिंग लाईसेंस के वस्तुएं पैक करने पर पैनल्टी लगाई गई। जिले में अब तक कुल 21500 रूपये चालान काटकर जुर्माना वसूल किया गया।