- जल जीवन मिशन के तहत रसियावास ग्राम में शुरू हुए घर-घर नल कनेक्शन
जालोर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आहोर पंचायत समिति की पावटा ग्राम पंचायत के रसियावास ग्राम में जलदाय विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन करने प्रारम्भ कर दिये है जिससे को घर-घर नल कनेक्शन मिलने से ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल उठे है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा द्वारा प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत सम्पूर्ण संसाधनों के साथ आयोजित केम्पों में सफलतापूर्वक कार्य कर ग्रामीणों को जल जीवन मिशन के तहत घर-घर नल कनेक्शन प्रदान कर राहत पहुंचाई जा रही है।
- आहोर पंचायत समिति की पावटा ग्राम पंचायत के रसियावास ग्राम में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा जल जीवन मिशन के तहत घर-घर नल कनेक्शन घरों मंे देने का कार्य शुरू किया जाकर ग्रामीणों को लाभांवित किया जा रहा है। नर्मदा नहर का पानी गांव के आने के बाद अब जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी, रिजरवायर आदि का निर्माण कर नल कनेक्शन के माध्यम से हर घर पहुंचाने का कार्य शुरू किया गया है। घर में नल से जल आने पर महिलाओं व बालिकाओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अब तक वर्षों से पानी को सिर पर ढोकर लाने वाली महिलाओं ने घर में नल से उपलब्ध होने पर बहुत खुशी जाहिर की।
समिति की कार्य योजनानुसार गांव की परियोजना की कुल लागत 1़.55 करोड़ निर्धारित की गई है। समिति के अध्यक्ष एवं सरपंच तेजसिंह की देखरेख में समिति के सचिव ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से संपूर्ण समिति ने इस मिशन को क्रियान्वित करवाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। गांव की कुल मांग 2.50 लाख लीटर पानी के आधार पर विभाग के आहोर उपखण्ड के जलदाय विभाग सहायक अभियंता हेमंत वैष्णव एवं कनिष्ठ अभियंता राकेश सिंह ने गांव की कार्ययोजना डीपीआर तैयार किया जिसे ग्राम सभा में सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके आधार पर समिति के बैंक खातों में प्रत्येक घर से सामुदायिक सहभागिता राशि एकत्रित कर महिला मुखिया के नाम कनेक्शन देने की कार्यवाही शुरू की गई है।
जल जीवन मिशन के तहत पीने के पानी को गांव में उपलब्ध कराने का दायित्व गांव की जल संबंधित- स्थाई समिति ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का होता है। समिति के माध्यम से सामुदायिक सहभागिता की राशि का संकलन किया गया है। महिला मुखिया के नाम से घर-घर सर्वे सहित गांव में वार्ड अनुसार पीने के पानी के वाल्व खोलने से लेकर समय अवधि निश्चित करने संबंधित सभी कार्यों को समिति की निगरानी में पूरा किया जा रहा है।
जल जीवन मिशन से बदली गांव की तस्वीर
रसियावास गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रारम्भ किये गये घर-घर नल कनेक्शन ने गांव की तस्वीर ही बदल दी है। गांव की हर गली में पाईपलाईन से बिछे जाल से घरों मंे पीने के पानी का नल कनेक्शन गांव की समिति द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है। सामुदायिक सहभागिता से गांव की स्वच्छता एवं नालियों की देखरेख आदि भी की जा रही है।
जन जागरूकता से गंदे पानी को व्यवस्थित किये जाने के प्रयास सफल होते दिख रहे है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जिला सपोर्ट यूनिट के सलाहकारों के माध्यम से ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति सदस्यों को प्रशिक्षित किया जाकर इम्प्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसी के सहयोग से गांव की समिति ने गांव का नक्शा बनाने से लेकर पानी की मांग एवं उसके अनुरूप परियोजना क्रियान्वयन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।