नागरिकों की सुनवाई करों और अधिक से अधिक लाभ पहुंचाओं- देथा
डीएलबी के शासन सचिव देथा ने किया जालोर का दौरा
जालोर। जालोर नगरपरिषद की ओर से आयोजित प्रशासन शहरों के संग में राज्य सरकार की ओर से अधिक से अधिक राहत पहुंचाने के निर्देश जरूर दिए जा रहे हैं, लेकिन काफी लोगों के काम नहीं होने निराशा अभी तक खुषियों में तब्दील नहीं हुई है। दीपावली पर मुख्यमंत्री की ओर से भवन निर्माण इजाजत समेत कई कार्यों को सरल करने और राशि को कम करने के निर्णय की तारीफ जरूर हो रही है, लेकिन नगरपरिषद में आपसी तालमेल के अभाव में काफी काम लंबित है।
इसको लेकर आयुक्त ने कुछ दिनों पहले कई कर्मचारियों से कारण बताओ नोटिस देकर जवाब भी मांगा है। वहीं शासन सचिव भवानीसिंह देथा के दौरे के दौरान भी लोगों ने काम नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की थी। इसमें एक व्यक्ति ने तो यह भी कह दिया था कि साहब नगरपरिषद के चक्कर लगा-लगाकर चप्पल घिस गए है। इस पर देथा ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशा है कि शहरी क्षेत्रों में लोगों के अधिक से अधिक काम हो सके।
शिविर का मुख्य उद्देष्य है कि प्रषासन शहरों के संग में लोगों के काम शिविर के माध्यम से जल्द से जल्द हो सके। इसमें कोई भी अधिकारी व कर्मचारी कौताही नहीं बरते। काम के प्रति औपचारिकता नहीं चलेगी। उन्होंने आयुक्त महिपालसिंह, एक्सईन और षिविर प्रभारी दिलीप माथुर व सहायक लेखाधिकारी व सहायक शिविर प्रभारी अषोक षर्मा समेत सभी अधिकारी व कर्मचारी को निर्देश दिए कि निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूरा करें।
प्रशासन शहरों के संग शिविर का निरीक्षण कर पट्टे का वितरण
काम राज्य सरकार के निर्देशानुसार शहरी नागरिकों की समस्या का त्वरित समाधान मौके पर ही करने व पट्टे से वंचित लोगों को पट्टे जारी करने के लिए नगरपरिषद जालोर की ओर से प्रशासन षहरों के संग अभियान का संचालन किया जा रहा है। शहरों के संग अभियान का संचालन किया जा रहा है। बुधवार को स्वायत्त विभाग के शासन सचिव भवानीसिंह देथा, जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, मुख्य अभियंता मुख्यालय निदेषालय जयपुर अरूण व्यास, सभापति गोविंद टांक की ओर से वार्ड संख्या 16, 17 व 18 के लिए गांधी चौक में आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण किया। साथ अभियान में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई।
शिविर में कृषि भूमि नियमन के सात पट्टे, आबादी भूमि स्टेट ग्रांट एक्ट के अंतर्गत तीन पट्टों का वितरण किया गया। इंदिरा षहरी क्रेडिट कार्ड के अन्तर्गत लाभार्थी विमला कुमारी को 50 हजार रूपए का लॉन स्वीकृत कर वितरण किया गया। एनयूएलएम योजना के अंतर्गत स्वरोजगार घटक के तहत श्रीमती इंद्राकुमार को ब्यूटी पॉर्लर के लिए व राधेष्याम कंसारा को कम्प्यूटर कार्य के दो लाख रूपए का लॉन स्वीकृत कर वितरित किया गया। इस दौरान पार्षद मिश्रीमल गहलोत, दिनेष महावर, मदनराज जैन, जगदीष सोलंकी, हीराराम देवासी, मनोनीत पार्षद सुरेष मेघवाल, नगरपालिका भीनमाल के ईओ आषुतोष आचार्य, नगरपालिका सांचौर के ईओ हरिचंद्र गहलोत, जालोर नगरपरिषद के एक्सईएन दिलीप माथुर, सहायक लेखाधिकारी अशोककुमार शर्मा व अन्य कार्मिक मौजूद थे।