- कबड्डी, षूटिंग वॉलीबाल, टेनिसबॉल क्रिकेट, खो-खो,वॉलीबॉल व हॉकी खेलों का होगा आयोजन
- पंजीयन की अंतिम तिथि बढाकर 15 नवम्बर की
जालोर। राज्य में खेलों को बढावा देने के लिए ग्रामीण ऑलम्पिक का आयोजन किया जा रहा है। इसमें छह खेलों कबड्डी,षूटिंग वॉलीबाल, टेनिसबॉल क्रिकेट,खो-खो, वॉलीबॉल व हॉकी प्रतियोगिताए ग्राम पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर पर आयोजित होंगी। राजस्थान ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों में भाग लेने के लिए पंजीयन की अन्तिम तिथि 30 अक्टूबर से बढ़ाकर 15 नवम्बर तक कर दी गई है। जिला खेल अधिकारी प्रेमसिंह भाटी ने बताया कि कुल छह खेलों कबड्डी,षूटिंग वॉलीबाल, टेनिसबॉल क्रिकेट,खो-खो,वॉलीबॉल व हॉकी प्रतियोगिताए ग्राम पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर पर आयोजित होंगी।
- प्रतियोगिता में पर्याप्त खिलाड़ियों के पंजीकरण नहीं होने से अन्तिम तिथि को राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के निर्देषानुसार बढ़ा दिया गया है। प्रतियोगिता में महिला एवं पुरूश दोनों भाग ले सकेंगे।खिलाड़ी अपना ऑफलाइन पंजियन फार्म संलग्न फोरमेट में भरकर ग्राम विकास अधिकारी को प्रस्तुत कर सकते हैै। ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा प्राप्त ऑफलाइन आवेदनों को आरजीओके पोर्टल पर अपलोड किया जावेग,साथ ही ई-मित्र केन्द्र से सिधे खिलाड़ी अपना पंजीयन करवाने की सुविधा भी जारी रहेगी। इसके साथ ही खिलाड़ी लिंकसीधा कर सकता है।
पंजीयन हेतु प्रत्येक ग्राम में षिक्षक प्रभारी बनेंगे
जिला खेलकूद प्रषिक्षण केन्द्र स्टेडियम जालोर के सहप्रभारी रतनसिंह मंडलावत ने बताया कि जिला कलेक्टर महोदया के निर्देषानुसार मुख्य षिक्षा अधिकारी टीमाराम मीणा ने आदेष किया हैं कि राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेल महोत्सव 2021 में अधिकाधीक खिलाड़ियों के पंजीकरण करवाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर पीईईओ को पंचायत खेल प्रभारी नियुक्त कर निर्देष दिए हैं कि प्रत्येक राजस्व ग्राम में एक षिक्षक को पंजीकरण प्रभारी नियुक्त करने के आदेष किए गए हैं ताकि लक्ष्य अनुरूप पंजीयन हो सके।
ये हैं जिले की स्थिति,जालोर से 20532 खिलाड़ी पंजीकृत
जिला खेलकूद प्रषिक्षण केन्द्र स्टेडियम सह प्रभारी रतनसिंह मंडलावत ने बताया कि जिले में कुल 20532 खिलाड़ियों का पंजीयन जिले की 307 ग्राम पंचायतो के 814 गांवों से बुधवार तक हो चुका हैं। प्रत्येक पंचायत समिति के अनुसार सर्वाधिक पंजीयन चितलवाना में 2865 व सबसे कम पंजीयन भीनमाल में 1320 हैं वहीं जालोर समिति में 1553,जसवंतपुरा में 1567,रानीवाड़ा में 1728,सांचोर में 2289,सायला में 2800,बागोड़ा में 2088 तथा सरनाउ पंचायत समिति में 1918 पंजीयन हो चुके है। वहीं खेल अनुसार पंजीयन देखे तो जिले में सर्वाधिक टेनिस बॉल क्रिकेट 7605 हैं वहीं कबड्डी 6666, षूटिंग वालीबॉल में 1045,खो-खो में 1908, वालीबॉल में 2423 व हॉकी में 882 है।