जालोर.
जिले में 72वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 55 व्यक्तियों को सम्मान पत्र उनके निवास पर भेजकर सम्मानित किया जायेगा। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जिले में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 55 व्यक्तियों को सम्मान पत्र उनके निवास पर भेजकर सम्मानित किया जायेगा। इच्छुक व्यक्ति कलेक्ट्रेट की सामान्य शाखा से सम्मान पत्र प्राप्त कर सकेंगे। सम्मानित होने वाले व्यक्तियों में कनिष्ठ सहायक प्रकाश कुमार, 44वीं सबजूनियर राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में भाग लेकर जालोर जिले से राज्य का प्रतिनिधित्व करने पर अनन्या परमार, पेंशनर समाज जालोर के सचिव बद्रीदास रामावत, सी.सी.ए. ऐलाना के टेक्नीकल हेल्पर सतीश कुमार, जिला परिषद के कनिष्ठ सहायक हरि प्रसाद शर्मा, कलेक्ट्रेट के वरिष्ठ सहायक दिलदार खान, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खण्ड जालोर के पम्पचालक गोरधन राव, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कनिष्ठ सहायक प्रेमसिंह, राउमावि भादरडा के प्रधानाचार्य शान्तिलाल जीनगर, राउमावि कागमाला के प्रधानाचार्य नारायणलाल, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी जालोर डॉ. भजनाराम, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीनमाल के बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. भगवानाराम जांगिड़, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी भीनमाल डॉ. दिनेश कुमार विश्नोई, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांचौर की एल.एच.वी. श्रीमती मीनि एम.सी., सामान्य चिकित्सालय जालोर के नर्स प्रथम करणसिंह बालोत, स्माल फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड मालपुरा उम्मेदपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जगदीश प्रजापति, रा.आयुर्वेद औषधालय के आयुर्वेद कम्पाउण्डर चम्पालाल को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार उल्लेखनीय कार्यो के लिए छात्रा द्वारा सीबीएसई कक्षा बारहवीं विज्ञान संकाय में 94.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन करने पर डिवाइन इण्टरनेशनल उ.मा.विद्यालय सांचौर की आयुशी नाबरीया पुत्री महेश नाबरीया, एस.बी.आई.बैंक कचहरी शाखा जालोर के मुख्य प्रबंधक अखिलेश सोनी, सेम्पर्ड स्कूल सामतीपुरा रोड़ जालोर के शारीरिक शिक्षक प्रीतम सिंह, कलेक्ट्रेट के लेखाधिकारी शैलेन्द्र चारण, नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक हर्षन कुमार, भगवानाराम, आनन्द कुमार, लक्ष्मण कुमार, दिनेश कुमार व जोगाराम तथा नगर परिषद जालोर की सफाई कर्मचारी सुरज देवी को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार आहोर उपखण्ड अधिकारी मासिंगाराम जांगिड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उम्मेदाबाद के एम.पी.डब्ल्यू उम्मेदसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के डी.एन.ओ.(संविदा) अवनीश सक्सेना, दी जालेर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. जालोर के प्रबंधक सुशील कौशिक, जसवंतपुरा विकास अधिकारी श्रीमती सुनिता परिहार, रानीवाड़ा विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार, कलेक्ट्रेट आई.ए.एस. प्रशिक्षु गिरधर, बागोड़ा तहसीलदार नानगाराम, आसाणा पटवारी जस्साराम, भीनमाल के एल.आर.सी. पटवारी भास्कर जोशी, बागोड़ा कानूनगो मीठालाल, रामसीन के भू.अ.नि. शम्भुसिंह, नगरपालिका भीनमाल के कार्यवाहक जमादार प्रकाश चन्द, नगरपालिका सांचौर के सफाई कर्मचारी विक्रम कुमार, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमाशंकर भारती, जिला आयुर्वेद अधिकारी अनिल शर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग जालोर के अधिशाषी अभियन्ता शान्तिलाल सुथार, ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड सियाणा के व्यवस्थापक प्रागाराम, सिंचाई विभाग के सहायक अभियन्ता अब्दुल बाकी, नर्मदा नहर सांचौर के अति. मुख्य अभियन्ता डी.एन.शर्मा, सहायक वन संरक्षक अमित चौहान, सर्किट हाऊस जालोर के प्रबंधक राम बिहारी शर्मा, जिला श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण, रीको के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेश पटेल, जिला खेल अधिकारी प्रेमसिंह भाटी, समाजसेवी डूंगरसिंह मण्डलावत, जलदाय विभाग सायला के अधिशाषी अभियन्ता आशीष द्विवेदी, नगर परिषद जालोर की इन्द्रा रसोई के संचालक अविनाश सक्सेना, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम आगार जालोर के परिचालक मनोहरसिंह राठौड़, बूगांव के ग्राम विकास अधिकारी प्रेमसुख, अगवरी के ग्राम विकास अधिकारी हंसराज भाटी एवं 108 एम्बुलेंस के वाहन चालक दुर्गाराम को सम्मानित किया जाएगा।