– पिछले दिनों बन्द मकानों के मजबूत तालों को तोड़कर चोरों ने चुराई ज्वेलरी व नकदी
– गांव में पिछले कुछ महीनों में दर्जनभर से अधिक हो चुकी घटनाएं
– कई मामलों की नहीं दी गई पुलिस रिपोर्ट
जालोर.
घरों में छोटी मोटी चोरी होने के बावजूद पुलिस में रिपोर्ट नहीं देने के कारण चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। यही वजह है कि सायला थाना क्षेत्र के रेवतड़ा में पिछले कुछ महीनों में चोरियों की घटना में दिनोंदिन बढ़ोतरी होती गई है। घटनाएं होने के बावजूद अधिकांश प्रकरणों में रिपोर्ट नहीं देने के कारण चोर हावी हो रहे हैं। जनवरी में भी रेवतड़ा में दो स्थानों पर बड़ी चोरी की घटनाएं हो चुकी है। जिसकी रिपोर्ट पुलिस में देने पर पुलिस ने अब एक व्यक्ति को चोरी के आरोप में दस्तयाब किया है। पुलिस का कहना है कि इस आरोपी के जरिए कई अन्य चोरियों का भी खुलासा होने की संभावना है। साथ ही उनके साथियों को भी पकड़ने में मदद मिलेगी।
चोरी की घटना की एक रिपोर्ट
रिपोर्टकर्ता गीतादेवी पत्नी किशोरसिंह पुरोहित ने रिपोर्ट में बताया कि मेरा रहवासी मकान पाटडिया वास में आया हुआ है। वह इस मकान मव अकेली रहती है। वह अपने भाई व माता के साथ मकान ताला बंद कर बैंगलोर चली गयी थी। 4 जनवरी को सूचना मिली कि उसके मकान में चोरी हो गई है। तब वह दिनांक 05 जनवरी 2021 को सुबह रेवतडा पहुंची व घर गयी तो मेन दरवाजे का ताला टुटा हुआ था । अन्दर गयी तो एक कमरे व एक रसोई का ताला टुटा हुआ था । कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। घर से चोरों ने सोने की एक चैन 20 ग्राम, नाक की फीणी सोने 5 आर 1.50 ग्राम, 2 जोडी चादी की पायजेब 200 ग्राम, करीबन 50 हजार रुपये रोकड, सूट लेडिज ड्रेस 15, इन्टेल कम्पनी का एक फोन आदि अज्ञात चोर चोरी कर गये हैं। चांदी के 4 सिक्के प्रत्येक 10 ग्राम कुल 40 ग्राम चोरी हो गए थे
चोरी की दूसरी घटना की रिपोर्ट
रेवतड़ा निवासी कालुसिंह पुत्र भुरजी राजपुरोहित ने रिपोर्ट देकर बताया कि मुझ प्रार्थी का रहवासीय मकान ग्राम रेवतडा की आबादी भूमि सायला रोड आथमणा वास में आया हुआ है तथा यह है कि दिनांक 18 जनवरी 2021 को रात में मेरे घर से चोरों द्वारा चोरी की गई। जिसमें मेरे घर के सामने वाले रूम के अन्दर एक तिजोरी में रखी रोकड राशि 35000 / – रूपये तथा एक अन्य रूम के अन्दर एक पेटी में रखी रोकड राशि 45,000 / – रूपये एवं 1 चांदी की बेडा , 1 चांदी का भोणा , 1 चांदी का कल्डिया जोडी एवं बेढी , 1 सोने की अंगुठी , 1 सोने की चैन , 1 सोने का फुल , 1 सोने की मरकी एक जोडी , चांदी की पायल एक जोडी , चांदी के नेवरीया एक जोडी तथा 5 वेश लेडीज का जो प्रति वेश 5000 / – रूपये का ये सभी वस्तु चोरी कर अज्ञात चोर ले गये तथा यह है कि उक्त गांव रेवतडा में आये दिन चोरीया होती रहती हैं। अतः श्रीमानजी से सादर निवेदन है कि उक्त चोरी हुई सामग्री को बरामद कर चोरों को गिरफ्तार करवाने की कृपा करावें।
मजबूत ताले भी आसानी से तोड़ देते है चोर
चोरों के हौसले इतने बुलन्द है कि मजबूत ताले भी आसानी से तोड़ने में सफल हो रहे है। रेवतड़ा में इन चोरियों की घटना को चोरों ने बड़ी तस्सली से अंजाम दिया है। कालुसिंह के घर मे हुई चोरी के दौरान चोरों ने न केवल दस राउंड के ताले को तोड़ा बल्कि अंदर चोरी के घटना करते समय बैठकर बीड़ी भी पी। इस घटना के बाद दी गई रिपोर्ट में अब पुलिस सतर्क हुई है। सायला पुलिस ने एक आरोपी को भी दस्तयाब कर पूछताछ शुरू की है।
इनका कहना है…
रेवतड़ा में बड़ी चोरियों की घटना पर रिपोर्ट मिलते ही जांच शुरू की है। सिरोही जिले के पिंडवाड़ा क्षेत्र के आदिवासी युवक को संदिग्ध मानते हुए दस्तयाब किया है। इससे अन्य चोरियों के खुलासे की भी सम्भावना है। अन्य चोर भी पकड़ में आएंगे।
– सवाईसिंह, थानाधिकारी, सायला