– शिविर में सांसद देवजी एम पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव, डॉ भूपेंद्र विशनोई ने भी किया रक्तदान- बी.लाल अस्पताल सांचौर में शिविर का आयोजन
जालोर.
स्व. भीखाराम जोशी मेमोरियल फाउंडेशन व बी.लाल हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 90 लोगों ने रक्तदान किया। स्व. भीखाराम जोशी अधिशाषी अधिकारी के तृतीय पुण्यतिथि में स्व. भीखाराम जोशी मेमोरियल फाउंडेशन व बी.लाल हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में सांचौर में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में सांसद देवजी एम पटेल, जोगेंद्र सिंह सिलोर प्रदेश महामंत्री भाजयूमो, राजेश राणा जिला प्रमुख जालोर, राव मोहनसिंह चितलवाना, श्रवण सिंह राव बोरली जिलाध्यक्ष भाजपा, बन्ने सिंह गोहिल पूर्व जिला प्रमुख, पूर्व जीवाराम चौधरी पूर्व विधायक, दानाराम चौधरी भाजपा नेता, हिंदूसिंह सिंह, हरचंद पुरोहित, डॉ भूपेंद्र बिशनोई, बाबूलाल बिशनोई निदेशक बी लाल हॉस्पिटल की मौजूदगी में आयोजित हुआ। शिविर का शुभारंभ स्व भीखराम जोशी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया। रक्तदान शिविर में सांसद देवजी एम पटेल ने स्व भीखाराम जोशी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जोशी जहाँ भी कार्यरत रहे, उन्होंने आमजन व गरीबों के उत्थान के कार्य किये। सांसद पटेल ने कहा कि स्व जोशी सदैव सरल स्वभाव के थे। उन्होंने सदैव सांचोर के विकास में अहम भागीदारी निभाई है। कार्यक्रम में जोगेंद्र सिंह सिलोर ने कहा कि माता-पिता जीवन में सदैव महती भूमिका रहती है। हमे सदैव उनकी सेवा करनी चाहिए। कार्यक्रम में पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी, श्रवणसिंह राव ने भी सम्बोधित किया। शिविर में कुल 90 लोगों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर में सांसद देवजी एम पटेल, श्रवण सिंह राव भाजपा जिलाध्यक्ष व डॉ भूपेंद्र बिशनोई ने भी रक्तदान किया। रक्तदान करने पर शॉल व प्रस्तति पत्र प्रदान कर सम्मान किया। इस मौके पर हरीश पुरोहित सीलु अध्यक्ष समस्त व्यापार संघ, मुकेश खंडेलवाल पूर्व जिला महामंत्री भाजपा, बीरबल विशनोई पूर्व प्रतिपक्ष नेता, प्रतापसिंह राव पूर्व पार्षद, महेंद्र चौधरी, भगवानाराम माली, जयंती पुरोहित जिला परिषद सदस्य, डॉ नरसी चौधरी, डॉ तौफीक हुसैन, देवीलाल राठी, मुकेश जोशी, प्रवीण जोशी, सांवलाराम चौधरी, सांवलाराम देवासी मण्डल अध्यक्ष, पुरेन्द्र व्यास, भारताराम देवासी, बाबूनाथ गोस्वामी, दलपतसिंह रणोदर, प्रभु खत्री, दौलतराम जैन, शम्भू सिंह राव, शाएब खान, रमेश जाणी व्यवस्थापक बी.लाल हॉस्पिटल सहित कई लोग मौजूद थे।