जालोर। जिला मुख्यालय पर राजस्थान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। राजस्थान दिवस आयोजन समिति के संयोजक उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर ने बताया कि 30 मार्च को दोपहर 3 बजे जिला परिषद सभागार में काव्य गोष्ठी होगी जिसके समन्वयक जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी तथा परमानन्द भट्ट होंगे।
दोपहर 3 बजे स्टेडियम प्रांगण में खेल प्रतियोगिताएं जिला खेल अधिकारी के समन्वयन में होगी एवं सायं 7 बजे विजय पैराडाइज होटल में सांस्कृतिक संध्या होगी जिसके समन्वयक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व सह समन्वयक नूर मोहम्मद होंगे। वहीं नगर परिषद जालोर द्वारा विभिन्न चौराहों पर रोशनी करवाई जायेगी। सभी कार्यक्रमों में कोरोना गाइडलाइन का पूर्ण पालन किया जायेगा।