जिला स्तर पर कौशल प्रादर्श एवं सेमीनार प्रतियोगिता का आयोजन 30 मार्च को
जालोर। जिले में व्यावसायिक शिक्षा संचालित 13 विद्यालयों में अध्ययनरत व्यावसायिक शिक्षा के विद्यार्थियों के लिए जिला स्तर ‘‘कौशल प्रादर्श एवं सेमीनार प्रतियोगिता’’ का ऑनलाइन आयोजन 30 मार्च को प्रातः 11 बजे महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, शिवाजी नगर जालोर में किया जायेगा।
गतिविधि प्रभारी एवं सहायक परियोजना समन्वयक ईश्वरसिंह सांगाणा ने बताया कि राज रा. स्कूल शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार जिला स्तर पर आयोजित होने वाले जिला स्तर पर ‘‘कौशल प्रादर्श एवं सेमीनार प्रतियोगिता’’ में विद्यालय स्तर पर सम्पन्न प्रतियोगिता में प्रत्येक ट्रेडवार प्रादर्श एवं सेमीनार में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जिला स्तर पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।
वही जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने और जिले का गौरव बढ़ाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के संबंध में व्यावसायिक शिक्षा संचालित 13 विद्यालयों के समस्त प्रधानाचार्य व संस्था प्रधानों को निर्देशित किया जा चुका है।