जालोर। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2021-2022 के घोषणा संख्या 137 की क्रियान्विति पर जिले की शहरी निकाय की मुख्य सड़कों के मेजर रिपेयर कार्य होने से आमजन को राहत मिलेगी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बजट घोषणा में राज्य के एक विशेष फंड का गठन करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से नगर परिषद जालोर की 20 किमी, नगर पालिका भीनमाल एवं सांचौर की 10-10 किमी मुख्य सड़कों के मेजर रिपेयर कार्य प्रस्तावित किये गये हैं।
बजट घोषणा की शीघ्र क्रियान्विति करने के लिए कमेटी का गठन किया गया जिसमें प्राथमिकता के आधार पर ऐसी सड़कों का चयन किया जाएगा जो डिफेक्ट लाइबेलिटी पीरीयड में नहीं है और जिन पर सीवरेज एवं पेयजल योजना के लिए पाइपलाइन आदि का कार्य स्वीकृत नहीं है।
जालोर नगर परिषद के आयुक्त एवं सदस्य सचिव महिपाल सिंह ने बताया कि सड़कों के प्राथमिकता अंकित करते हुए प्रस्ताव स्वायत्त शासन विभाग को भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर नगरपरिषद जालोर के 19, नगर पालिका भीनमाल के 18 एवं नगर पालिका सांचौर के 18 क्षतिग्रस्त सड़कों का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा जिससे राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप शहरी निकाय की सडकों की मेजर रिपेयरिंग होने से आमजन को राहत मिलेगी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने इन कार्याे को शासन के दिशा निर्देशानुसार वित्तीय स्वीकृति पश्चात तत्काल कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये।