– प्रभारी मंत्री से सांसद देवजी पटेल ने किया अनुरोध
– भारत माला परियोजना में किसानों की जमीन अवाप्ति मामला
जालोर.
जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया मंत्री खान एवं गोपाल मंत्री की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें स्थानीय सांसद देवजी एम पटेल ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही जिले में अव्यवस्थाओं के संदर्भ में प्रभारी मंत्री को अवगत कराया।
किसानों को बाजार मूल्य पर दिलवाएं कीमत
सांसद पटेल ने भारत माला परियोजना में किसानों की भूमि की डीएलसी दर बाजार मूल्य पर देने हेतु राज्य सरकार का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने हेतु जिला प्रभारी मंत्री से अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा पूर्व भी भूमि की डीएलसी बाजार मूल्य पर देने की सहमति दी गई है, जबकि राज्य सरकार द्वारा प्रस्ताव केंद्र सरकार को नहीं भेजने के कारण निस्तारण नहीं हो पा रहा हैं। इस कारण किसान प्रदर्शन करने को मजबूर है। राज्य सरकार केंद्र सरकार को यह प्रस्ताव भेजे तो किसानों को नुकसान से बचाया जा सकता है।
प्रभावी मॉनिटरिंग के दिये निर्देश
उन्होंने क्षेत्र में गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल हेतु विभाग द्वारा प्रभावी माॅनिटरिंग की जाएं। कई जगह पर विभाग द्वारा नियमित पेयजल सप्लाई नहीं होने से लोगों समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं। ग्राम थूर के मंदिर में पेयजल आपूर्ति बाधित कर दी गई। जिसे जल्द से जल्द सुचारू किया जाए। विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता की जिला स्तरीय से जांच करवाने के लिये जिला कलेक्टर को निर्देश दिए। पावली में विभाग द्वारा निर्मित नलकूप का बिजली बिल का भूगतान किया जाएं। गड्ढों में रह गई सड़केंसांसद पटेल ने जिले में 343 सड़कों क्षतिग्रस्त डामर सड़कों के मरम्मत एवं पुनरूत्थान हेतु आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा राशि 1060.01 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई, जबकि सड़कों की मरम्मत के नाम केवल खानापूर्ति की गई। सड़क मरम्मत होने के उपरांत भी बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हैं, यह कहे कि अब सड़क पर खड्डे नहीं बल्कि खड्डे में सड़क रह गई। उनकी निगरानी की जाए। टोल रोड का रिकारपेट करने के लिये पूर्व में निर्देश दिये गये थे, जबकि आज तक शुरू नही की गई, शीघ्र निर्माण हेतु अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देश प्रदान किया गया। उन्होंने निर्मित डामर सड़कों को गारंटी अवधि में बीमा करवाने की बात कही
डिस्कॉम को लिया आड़े हाथ
सांसद देवजी पटेल ने डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता सीएस मीणा को विद्युत लाइन सही नहीं होने के कारण बार-बार हादसे हो रहे हैं। जिससे संबंध में अवगत कराने के उपरांत भी कार्यवाही नहीं हो रही हैं। जगह-जगह बिजली के तार ढीले पड़े हैं, विद्युत पोल जर्जर हो चुके हैं। उन्हें दुरस्त किया जायें। उन्होंने पिछले दिनों भीनमाल के निकटवर्ती जेतु ग्राम में हादसा होने से तीन मासूम बच्चे झुलस गये। उसमें एक की मृत्यु हो गई तथा दो बच्चे आज भी मेहसाणा में ईलाज चल रहा हैं जिस पर लाखों रुपए का खर्च आया है, परिवार के पास इलाज के पैसे नहीं हैं जबकि डिस्कॉम द्वारा आज दिन कोई कार्यवाही तक नहीं हैं। दोनों बच्चों के एक-एक पैर काटना पड़ा।
सांसद देवजी पटेल ने जिले के सभी राजकीय विद्यालयों में विद्युतिकरण एवं विद्युत लाईन शिफ्टींग हेतु प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निदेश दिये। जिससे सांसद मद से कार्य करवाया जा सके।
फसल बीमा प्रक्रिया में संशोधन का आग्रहसांसद पटेल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत राज्य सरकार द्वारा फसल बुवाई प्रमाण-पत्र देने की गाइडलाइन दी गई हैं, जबकि भारत सरकार द्वारा ऐसा कोई प्रावधान नहीं हैं, अतः इसमें सुधार हेतु प्रभारी मंत्री भाया से आग्रह किया। इस वर्ष रबी में फसलों में अधिकतर खराबा हुआ हैं, जिसके संबंध में शीघ्र कार्यवाही कर किसानों को बीमा क्लेम से लाभान्वित किया जाए।सांसद पटेल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया को जिले में लूटमार, हत्या, डकैती, चोरियों, महिला अत्याचार बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम हेतु प्रभावी माॅनिटरिंग करने के निर्देश दियें। उन्होंने क्षेत्र में स्मेक, एमडी सहित अनेकों मादक पदार्थो के सेवन करने वालों की संख्या में हो रही भारी बढ़ोतरी के रोकथाम हेतु पुलिस एवं प्रशासन को प्रभावी कदम उठाने चाहिए।सांसद पटेल ने किसानों को ऋण माफी की प्रक्रिया अभी तक दो-ढ़ाई साल से पूर्ण नहीं हुई हैं, किसानों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण लिया था, लेकिन उनके ऋण माफी की आज दिन नहीं हुई, किसान असमंजस की स्थिति में हैं। कई केसीसी धारक किसानों ने ऋण माफी के लिये ऑनलाइन आवेदन किये थे, जबकि कई किसानों के फिंगर प्रिंट नहीं आने पर बैंक में आॅफ लाईन आवेदन किये थे, उन्हें आज दिन तक ऋण माफी नहीं हुई है। उन्होंने बैंकों में किसान क्रेडिट कार्ड से ऋण हेतु रिश्वत लेने के मामले में सख्त निर्देश देकर कार्यवाही करने की बात कहीं। उन्होंने पथमेड़ा में संचालित एसबीआई बैंक को बंद नहीं करने हेतु निर्देश दिये।
सांसद पटेल ने जिले में घोषित मेगा फुड पार्क हेतु पानी की सहित आवश्यक मुलभतू सुविधा युक्त उपयुक्त पर्याप्त भूमि आवंटन करने के लिए जिला कलेक्टर को निर्देश दिये।बैठक में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई, जिला प्रमुख राजेश राणा, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, एडीएम सीएल गोयल, सीईओ संजय वासु सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
इनका कहना है…
भारतमाला प्रोजेक्ट में अवाप्त होने वाली जमीन की बाजार कीमत करीब ढाई लाख चल रही है, वहां डीएलसी केवल 24 हजार है। इस कारण किसानों को बड़ा नुकसान हो रहा है। मैंने प्रभारी से अनुरोध किया है कि राज्य सरकार इस बारे में केंद्र को प्रस्ताव भेजें ताकि किसानों को नुकसान से बचाया जा सके।
– देवजी पटेल, सांसद, जालोर