जालोर.
डॉ बीआर अंबेडकर वेलफेयर सेवा सोसायटी के तत्वाधान में सोमवार को युवा संवाद व महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईपीएस पंकज चौधरी उपस्थित रहे। चौधरी ने सम्बोधन में कहा कि कोई भी कार्य करते हुए यह नहीं सोचना चाहिए कि सामने वाला व्यक्ति किस जाति से है या किस धर्म से है, बल्कि हमें प्रत्येक कार्य देश हित में करना चाहिए। इसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए।कार्यक्रम में युवा उद्यमी पारस सारंगी, पुखराज मेघवाल, रेखा देवड़ा, गोपाल देवासी , संगीता मेघवाल, संस्थान के अध्यक्ष संगीता मेघवाल, अंबालाल , लखमा राम भाटी, प्रभु राम गोयल, सुष्मिता गर्ग, मुकेश सिंह दहिया, अतुल दहिया, डूंगर देवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत मे सोसाइटी के सचिव बृजेश कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।