- जालोर में जुलूस निकाल खिलाडियों का किया स्वागत
जालोर। जालोर में जिला वुशू संघ, आर्यवीरदल व शेम्फर्ड स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में कोटा में आयोजित 14वीं राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता के मेडलिस्ट खिलाडि़यों का सोमवार शाम गाजे बाजे के साथ भव्य विजय जुलूस निकाला गया। जिला वुशू संघ के महासचिव कन्हैयालाल मिश्रा व अध्यक्ष शिवदत्त आर्य ने बताया कि जिले की वुशू टीम ने पहली बार राज्य स्तर पर सात स्वर्ण पदक सहित कुल बीस पदक के साथ प्रदेश में तीसरे स्थान की ट्रॉफी हासिल की। इस खुशी में जिला वुशू संघ के सभी खिलाडि़यों व अभिभावकों ने पदक विजेताओं का तिलक व माल्यार्पण कर विजय जुलूस निकाला। विजय जुलूस शेम्फर्ड स्कूल से हरिदेव जोशी सर्कल,तिलक द्वार, गांधी चौक,सूरज पोल, हॉस्पिटल चौराहे,वनवे रोड, राजेन्द्र नगर,कलेक्ट्रेट, शिवाजी नगर, रेल्वे स्टेशन, रूपनगर होते हुए वापस शेम्फर्ड स्कूल पहुंचा। खिलाडि़यों का विभिन्न चौराहों पर शहरवासियों ने तिलक लगाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। जुलूस के पश्चात सभी खिलाडि़यों व अभिभावकों को जिला खेलकूद केंद्र के सह प्रभारी रतनसिंह मंडलावत व प्रिंसिपल पूनम शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि वुशू खेल ने मात्र 6 वर्ष में ही प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल कर यह साबित कर दिया कि जालोर जैसा छोटा जिला भी खिलाडि़यों व प्रशिक्षकों की बदौलत एक दिन प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त करेगा। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षक प्रीतमसिंह राठौड़, पुष्पेंद्र परमार, गोपाल शर्मा, विनोद चौधरी, विपिन गुप्ता, अवनीश सक्सेना, राजेश लमोरिया, मनीष बेनीवाल, अरविंद सिंह, गोविंदसिंह राठौड़, लता राजपुरोहित, आशा वैष्णव, पूनम गुप्ता, सुनीता लमोरिया, सुरेखा सहित बड़ी संख्या में खिलाडी व अभिभावक मौजूद थे।