– बैठक में 86 पुलिस मित्रों ने लिया भाग
जालोर.
जालोर पुलिस लाइन सभागार में शुक्रवार सुबह जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुलिस मित्रों की समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एएसपी डॉ . अनुकृति उज्जैनिया, जालोर वृताधिकारी हिम्मत चारण, एससी एसटी प्रकोष्ठ के डीएसपी धर्माराम गिला, महिला प्रकोष्ठ डीएसपी कैलाश विश्नोई, कोतवाली थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह, पुलिस संचित निरीक्षक पुलिस लाइन जालोर अमरसिंह, पुलिस रीडर रामसिंह, यातायात पुलिस प्रभारी श्रीमति लीला, नाथूपुरी हवलदार मेजर पुलिस लाईन जालोर व 86 पुलिस मित्रों ने भाग लिया।
कर्त्तव्यों के प्रति पुलिसमित्रों को किया जागरूक
समस्त सदस्यों का अभिवादन एवं परिचय किया गया। उसके बाद पुलिस व्यवस्था व पुलिस कार्यप्रणाली उद्देश्य से पुलिस मित्र सदस्यों को जागरूक किया। साथ ही अपराध की रोकथाम , जागरूकता अभियान , अपराध जागरूकता अभियान , यातायात सहायता और जागरूकता अतिक्रमण , बाल दुव्यवहार या अन्य असामाजिक गतिविधियों से सम्बंधित जागरूकता , मानव अधिकार जागरूकता महिला अधिकार जागरूकता साइबर क्राइम एवं बैंक ठगी के लिए जागरूकता लाने पर बल दिया गया। इसी प्रकार एंटी नारकोटिक्स अभियान समाज के वंचित और कमजोर वर्गों के अधिकारों के लिए अभियान , धार्मिक उत्सवों , जुलूस एवं मेलों आदि में सहयोग करने, अपने क्षेत्र में रात्रि वैवाहिक विवाद हस्तक्षेप और परामर्श पीड़ित सहायता कार्यक्रम , पुलिस जनता खेल कार्यक्रम , कैदी व अन्य निषेध अपराधियों का पुनर्वास , पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम , सांप्रदायिक सद्भाव के प्रोत्साहन हेतु अभियान , आपराधिक सूचनाएं प्रदान करना , सोशल मीडिया विषयों में सहायता , चिकित्सकीय क्षेत्र में सहायता , शैक्षणिक क्षेत्र में सहायता सूचना प्रोद्योगिकी क्षेत्र में सहायता एवं वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने व तेजगति से वाहन नहीं चलाने व वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट / सीट बेल्ट का प्रयोग करने व नशे में वाहन नहीं चलाने के संबंध में वार्ता की गई। साइबर क्राइम से ठगी से बचने के लिये अपने आधार नम्बर / ओटीपी व सीवीवी नम्बर किसी से साझा नहीं करने का सुझाव दिया।
पुलिसमित्रों को सदैव तत्पर रहने का आह्वान
मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर डॉ उज्जैनिया ने कहा कि पुलिस मित्र अपने क्षेत्र में गश्त जरूर करें। सूचनाएँ समय पर उपलब्ध करवाएं। समुदाय की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहें , सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन करने वाला हो , ईमानदारी , समयबद्धता और समर्पण के सिद्धांतों का पालने करने वाला हो , अपराधों को रोकने में पुलिस की सहायता हेतु सदैव संकल्पित हो। कानून – व्यवस्था को बनाएं रखने एवं यातायात नियमों की पालना में पुलिस का सहभागी हो , स्थानीय समस्याओं के समाधान हेतु विचारशील हो राजकीय संपत्ति की सुरक्षा हेतु चितांशील हो, जरूरतमंदों की सहायतार्थ कटिबद्ध हो , अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सजग रहने वाला हो , सदैव मानव सेवा के लिए तत्पर रहे , पुलिस मित्र के रूप में उत्कृष्ठ सेवाएं प्रदान करने हेतु समर्पित रहने के बारे में कहा गया। इसी प्रकार वृताधिकारी वृत जालोर हिम्मत चारण द्वारा जिले में बढ़ती हुई चोरी / नकबजनी की वारदातों की रोकथाम हेतु सुझाव दिये एवं अवगत कराया एवं स्कूलों / कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, जिले में एमडी स्मैक से होने वाले दुष्परिणाम के संबंध में सुझाव दिया गया । जिला स्तरीय सदस्यों को आश्वासन दिया गया एवं सुझावों पर अमल व कार्यवाही बाबत संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने एवं सभी पुलिस मित्र सदस्यों को हिदायत दी कि अपने – अपने क्षेत्र के घरों / दुकानों / प्रतिष्ठानों आदि सभी स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु भामाशाह को प्रेरित करने हेतु सुझाव दिया।