चौधरी तीसरी बार बने गहलोत सरकार मे मंत्री
जालोर. प्रदेश सरकार के मंत्रीमंडल पुनर्गठन में शमिल किए गए बाडमेर जिले के गुडा मालानी से विधायक हेमाराम चौधरी को केबीनेट मंत्री बनाए जाने पर सोमवार को आंजणा (कलबी) समाज द्वारा संत किषनाराम विश्रांित ग्रह जयपुर में स्वागत किया गया। इस दौरान जालोर जिले के भाद्राजून ब्लॉक निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष लादूराम चौधरी, भोरडा पूर्व सरपंच भलाराम चौधरी, अषोक चौधरी मोतीसरी, बाडमेर के पूर्व जिला प्रमुख वालाराम चौधरी, सरवडी के पूर्व सरपंच करनाराम चौधरी समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे। हेमाराम चौधरी को केबीनेट मंत्री बनाए जाने पर आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी सौपी गई है उस पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का गरीब व आमजन तक उसका लाभ ले इसके लिए मेरे प्रयास होंगे। साथ ही सरकार की योजनाओं को पूरी तरह से लागू करवाने के प्रयास किए जाएगें। उल्लेखनीय है कि प्रदेष की कांग्रेस सरकार में पिछले करीब डेढ साल से मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर काफी खंीचतान चल रही थी। प्रदेष प्रभारी अजय माकन भी कई बार प्रदेष का दौरा कर चुके थे, लेकिन कोई हल नहीं निकला था। आपको बता दे कि हेमाराम चौधरी पायलट गुट के माने जाते है। पिछले साल प्रदेष की सरकार अस्थिर हुई तो चौधरी भी पायलट गुट के विधायकों के साथ मानेसर पहुंचने वालो में षामिल थे। वहीं चौधरी ने कुछ समय पहले तो विधायक से भी इस्तीफा दे दिया था हालांकि इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया था। हालांकि अब चौधरी को केबीनेट मंत्री बनाया गया है। आपको बता दे कि बाडमेर जिले से ही हरीष चौधरी प्रदेष सरकार में राजस्व मंत्री का दायित्व संभाल रहे थे, लेकिन उन्ळें कांग्रेस ने बडी जिम्मेदारी सौपते हुए पंजाब का प्रभारी बना दिया गया है। जिसके बाद उन्होंने ही एक व्यक्ति एक पद की बात कहते हुए अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपा था। वहीं उनके साथ साथ षिक्षा मंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा और चिकित्सा मंत्री रघु षर्मा ने भी अपने पद से इस्तीफा सौप दिया था। जिसके बाद रविवार को प्रदेष कांग्रेस सरकार के मंत्रीमंडल का पुनर्गठ न किया गया। जिसमें 11 केबीनेट और 4 राज्य मंत्री बनाए गए। जिसमें गुडा मालानी से हेमराम चौधरी को भी केबीनेट मंत्री बनाया गया। अषोक गहलोत के तीनो कार्यकाल की कार्यकाल की सरकार में हेमराम चौधरी मंत्री बनाए गए है।