दयालपुरा सरहद में देर रात हुई घटना
जालोर. आहोर थाना क्षेत्र के दयालपुरा सरहद में मंगलवार देर रात दो कारो की आमने सामने भिडंत में दो की मौत हो गई व तीन घायल हो गए। मौके पर पुलिस ने एम्बुलंेस 108 की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वही दूसरी कार में सवार लोग गाडी छोड मौके से भाग गए। आहोर पुलिस के एएसआई भुराराम ने बताया कि देर रात दयालपुरा गांव के पास नेषनल हाइवे 325 पर गुजरात नम्बर की एक कार के रोंग साइड में आने से सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। जिससे उसमें सवार षरीफ षाह उम्र 48 पुत्र रहमान षाह जाति मुसलमान निवासी गोडीजी जालोर व याकुब षाह 62 पुत्र जीवे षाह मुसलमान निवासी लालपोल जालोर की मौत हो गई। वहीं षाहिद षाह, साबिर यााह और षहजाद षाह घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया गया। वही पुलिस ने मृतकों के षव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिए। मामलें में मृतक के मामा के लडके सदीक षाह ने पुलिस में रिपोर्ट दी है।
लडकी का पाली में रिश्ता तय करने गए थं
जानकारी के अनुसार यह सभी जालोर से पाली परिवार की लडकी का रिश्ता तय करने गए हुए थे। वहा से षाम को रवाना हुए और देर रात आहोर थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ। हादसे के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे।