– केंद्र सरकार के बजट पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव की प्रेस वार्ता
– मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत बच्चों को सैनिक विद्यालय के जरिए देश सेवा का मिलेगा मौका
दिलीप डूडी. जालोर
जालोर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव ने कहा कि पूर्व की सरकार की ओर से शुरू किए गए जवाहर नवोदय विद्यालय बहुत अच्छे हैं, उसी की परिकल्पना को लेकर केंद्र सरकार अब पीपीपी मोड पर सैनिक विद्यालय शुरू करेगी। जिसके जरिए मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत बच्चों को देश की सेवा में जाने का मौका मिल सकेगा। जिलाध्यक्ष राव बुधवार सुबह जालोर जिला मुख्यालय पर केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए बजट को लेकर प्रेस वार्ता में बातचीत कर रहे थे। जिलाध्यक्ष राव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पूर्व की सरकार की ओर से देश में जिस प्रकार जवाहर नवोदय विद्यालय शुरू कर के ग्रामीण स्तर के गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने का मौका दिया है, अच्छा है। जवाहर नवोदय विद्यालय बहुत अच्छा है, इसमें प्रतिभाशाली गरीब बच्चों को आगे बढ़ने का निशुल्क सेवा के जरिए मौका मिल रहा है। इसी परिकल्पना को हमारी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आगे बढ़ाते हुए अब सैनिक विद्यालय शुरू करने जा रही है, जो पीपीपी मोड पर होगी, लेकिन इसमें मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत बच्चों को सेवा के लिए तैयार किया जाएगा, ताकि वो राष्ट्र की सुरक्षा में अपनी भूमिका अदा कर सकें। उन्होंने कहा कि भले ही सैनिक विद्यालय पीपीपी मोड पर हो, लेकिन इसमें ग्रामीण स्तर के प्रतिभाशाली बच्चों को मौका अवश्य मिलेगा। आपको बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय वर्ष 1985 में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने देशभर में शुरू किए थे। केंद्रीय मानव संसाधन के अधीन इन विद्यालयों में ग्रामीण स्तर के प्रतिभाशाली बच्चों को अध्ययन करने का मौका मिलता है।
टैक्स स्लैब के प्रोविजन से कई फायदे
जिलाध्यक्ष ने बजट में टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं करने के एक सवाल पर कहा कि केंद्र सरकार ने बजट में टैक्स स्लैब में भले ही बदलाव नहीं किया हो, लेकिन इसमें कई प्रोविजन जोड़ दिए है कि मध्यम वर्गीय परिवारों को करीब दस लाख की आय तक किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है। उन्होंने केंद्र की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र सरकार देशवासियों की आर्थिक उन्नति के लिए कार्य कर रही है।
अर्द्ध सैनिक बलों की विसंगतियां भी दूर करेगी सरकार
जिलाध्यक्ष राव ने अर्द्ध सैनिक बलों के दोयम दर्जे के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि अर्द्ध सैनिक बलों की कई विसंगतियां है। इन्हें दूर करने का सरकार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से वन रैंक वन पेंशन जैसे उलझा हुआ मामला मोदी सरकार ने सुलझाया है, उसी प्रकार अर्द्ध सैनिक बलों की विसंगतियों को भी दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
दिल्ली की तरह दो राज्यों के मुख्यमंत्री बनाने के लिए है यह किसान आंदोलन
राव ने कहा कि केंद्र सरकार जवान व किसान की हितेषी रही है। वर्तमान में जो लोग आंदोलन कर रहे है, वे किसानों की आड़ में दूसरे लोग है। राव ने कहा कि जिस प्रकार से एक आंदोलन कर दिल्ली को नया मुख्यमंत्री दिया गया, ठीक इसी प्रकार दो राज्यों को नए मुख्यमंत्री देने के लिए किसानों की आड़ लेकर यह आंदोलन चलाया जा रहा है। बाकी कृषि कानून बहुत अच्छा है। इस दौरान जिला प्रमुख राजेश राणा, नगरध्यक्ष सुरेश सोलंकी, अमन मेहता मौजूद थे।