– मानवेन्द्रसिंह राजस्थान फुटबॉल संघ के हैं प्रदेशाध्यक्ष
जालोर.
राजस्थान फुटबॉल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की वार्षिक साधारण सभा की बैठक प्रथम बार जालोर जिले के चान्दराई गांव में 14 फरवरी को आयोजित होगी। जालोर जिला फुटबॉल संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी ऊमसिंह चांदराई ने बताया कि राजस्थान फुटबाल संघ की एजीएम बैठक का आयोजन रविवार को चांदराई गांव में होगा। राजस्थान फुटबॉल संघ की बैठक की अध्यक्षता राजस्थान फुटबॉल संघ के अध्यक्ष कर्नल मानवेंद्रसिंह जसोल द्वारा की जाएगी।ऊमसिंह चान्दराई ने बताया कि जालोर जिला फुटबॉल संघ के सान्निध्य में आयोजित हो रही राजस्थान फुटबॉल संघ की एजीएम में मुख्य एजेंडा राजस्थान के समस्त जिलों में सीआरएस प्रणाली को लागू करवाना है। राजस्थान में प्रत्येक जिलों में फुटबॉल की गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित करवाने की सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त राजस्थान फुटबाल संघ के अध्यक्ष कर्नल मानवेंद्रसिंह जसोल की अनुमति सहित राजस्थान राज्य में फुटबॉल के संचालन पर अन्य मुद्दों पर विचार वमर्श कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। ऊमसिंह चान्दराई ने बताया कि इस बैठक में राजस्थान के समस्त जिलों के सचिव अध्यक्ष सहित आरएफए फुटबॉल के कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी शिरकत करेंगे। इस अवसर पर राजस्थान राज्य ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त सचिव – प्रथम लाल सिंह सांखला विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
जिला कार्यकारिणी के होंगे चुनाव
जालोर जिला फुटबॉल संघ के सचिव प्रवीण कुमार ने बताया कि जालोर जिला फुटबॉल संघ के चुनाव कार्यक्रम 14 फरवरी को राजस्थान फुटबॉल संघ की एजीएम बैठक से पूर्व प्रातः 11:00 बजे चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाई जाएगी। चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत प्रभुदान राव सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। चुनाव स्पोर्ट्स एक्ट – 2005 के अंतर्गत अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सचिव कोषाध्यक्ष के एक-एक पद पर तथा उपाध्यक्ष संयुक्त सचिव एवं कार्यकारिणी सदस्यों के पांच-पांच पदों पर चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत 11 फरवरी को सभी पदाधिकारियों ने नामांकन फार्म जमा करवा दिए हैं तथा 12 फरवरी को नामांकन की जांच करने एवं 13 फरवरी को नामांकन वापसी तथा 14 फरवरी को चुनाव कार्यक्रम के अंतर्गत निर्वाचित पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की जाएगी। चुनाव कार्यक्रम आयोजित करवाने हेतु क्लबों तथा पदाधिकारियों की वोटर लिस्ट पूर्व में निर्धारित समयावधि में जारी कर दी गई है। कोषाध्यक्ष शैलेंद्रसिंह सांखला ने बताया कि जालोर जिला फुटबॉल संघ के चुनाव प्रक्रिया में राजस्थान फुटबॉल संघ के सचिव दिलीपसिंह शेखावत, जालोर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष जगदीश गोदारा तथा जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र के खेल अधिकारी प्रेमसिंह भाटी पर्यवेक्षक के रूप में शिरकत करेंगे।