जालोर
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित व्याख्याता भर्ती 2018 के कॉमर्स विषय में भुण्डवा निवासी जालाराम चौधरी ने प्रथम रैंक हासिल की है। यह जालोर के लिए गौरवांवित पल है। क्योकिं शैक्षिणक दृष्टि से सबसे पिछडे़ जिले जालोर से प्रथम स्थान प्राप्त बड़ी उपलब्धि है। जालाराम ने प्राथमिक शिक्षा गांव से ही की तथा उच्च शिक्षा बीकॉम जालोर से और एमकाम जेएनवीयू जोधपुर से की है। उनके पिता जवानाराम चौधरी एक किसान है । जालाराम अपनी उच्च शिक्षा के साथ ही वे श्री राजाराम आँजणा छात्रावास जालोर मे रहते हुए मन और लगाव से कठिन मेहनत करते रहे। वही उन्होंने अपनी सफलता का श्रैय अपने परिवार वालों को दिया है।
इसी गांव के युवक ने किया था नेशनल टॉप
आपको बता दे कि इसी गांव के युवक डूंगरराम ने आईआईटी में देश में टॉप किया था। उनके बाद से युवाओं में शिक्षा के प्रति जागृति आई।