- जालोर सांसद देवजी एम पटेल ने आहोर उपखंड क्षेत्र में दो सड़कों का शिलान्यास किया
जालोर
जालोर सांसद देवजी एम पटेल ने गुरुवार को आहोर उपखंड क्षेत्र में दो स्थानों पर सड़कों का शिलान्यास किया। जहां पर सड़कों के ठेकेदारों को उन्होंने स्पष्ट हिदायत दी कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़कें ग्रामीणों के आवागमन में सहूलियत के लिए निर्मित की जाती है। लिहाजा 5 साल की गारंटी में सड़कों की परत भी नहीं उत्तर नहीं चाहिए। अगर परत भी उतरी तो ठेकेदार के लिए तकलीफ पैदा हो जाएगी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सलाह दी कि जहां जहां पर भी शिलान्यास कार्यक्रम हो वहां संबंधित कार्य क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के सरपंचों के नाम भी कार्यक्रम में शामिल किए जाएं। यह अधिकारियों के लिए उन्होंने सुनिश्चित किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनप्रतिनिधि जनता द्वारा चुने हुए होते हैं, भले ही वह किसी की पार्टी के हो। भेदभाव विकास को हमेशा बाधित करता है। कार्यक्रम के दौरान विधायक छगन सिंह राजपुरोहित, आहोर प्रधान संतोष कंवर, आहोर सरपंच सूजाराम प्रजापत, जिला परिषद सदस्य बंसी सिंह चौहान, भूपेंद्र देवासी, गोपाल चौधरी, राजवीरसिंह, छोगसिंह, भारताराम देवासी समेत पार्टी पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।
इन दो स्थानों पर किया शिलान्यास
सांसद देवजी एम पटेल ने आहोर में आहोर छिपरवाड़ा उमेदपुर हरजी तक बनने वाली करीब 17 किलोमीटर की सड़क का शिलान्यास किया। यह सड़क अब साढ़े 5 मीटर चौड़ाई के साथ निर्मित होगी। इसी प्रकार उन्होंने नोसरा में नोसरा सुगालिया रामा सड़क का शिलान्यास किया। करीब 11 किलोमीटर इस सड़क का चौड़ाईकरण होगा। उन्होंने बताया कि इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी।