अब जालोर की फिजांओं में गूजेंगे तराने, एफएम रेडियो हुआ शुरू
जालोर.
मुख्यालय पर आहोर रोड पर विजय पेरेडाइज में वेदाग्रणी कला एवं सांस्कृतिक संस्थान के भारत सरकार द्वारा प्रदत एफएम रेडियों वी 1 कार्यालय का शुभारंभ लेटा महंत स्वामी रण्छोड़भारती महाराज के कर कमलों में गुरूवार को हुआ।
संस्थान अध्यक्ष मधु शर्मा ने बताया कि यह रेडियो 90.8 की फ्रिक्वेंसी सुना जा सकता है। संस्थान का उदेश्य रेडियो के माध्यम से अलाभकारी संगठन के रुप में समुदाय की सेवा करना है, इसी के तहत समाज के पिछडे एवं शोषित वर्ग को मुख्यधारा में लाना रहेगा। विशेष रुप से कलाकार, गायक, वादक, कवि, साहित्यकार, नृत्यकार, चित्रकार, लेखक, भजन गायक एवं लोक कला एवं संस्कृति से जुडे लोगो को मंच प्रदान करेगा यदि स्थानीय कलाकार उक्त क्षेत्र में कोई भी प्रतिभा रखते है तो उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
इसके साथ ही विशेष योग्यजनों, दमित अथवा दबे—कुचले की आवाज बनने का प्रयास करेगा। रेडियो के माध्यम से जन—जन को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी देना, सरकारी विभागों की विभिन्न योजनाओं एवं अधिकारों से रूबरू करवाना यथा कृषि, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, पंचायतीराज विभाग, शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थय एवं परिवार कल्याण, उद्योग, श्रम—न्याय कानून, विद्युत, जल, सिंचाई, विज्ञान तकनीकि, बाल श्रम, महिला उत्पीडपन एवं रिती रिवाज, खान—पान, सामाजिक व्यस्थाएं, इतिहास एवं अन्य विषयों के विशेषज्ञ एवं व्यक्तियों को आमत्रित किया जाएगा।
रेडियों में दैनिक कार्यक्रमों में कला—संस्कृति, स्वास्थ्य व मनोजरंजन के क्षेत्र की प्रतिभाओं के साथ ही, देशी व बॉलीवुड तरानो, इतिहास एवं अन्य विषयों के विशेषज्ञ एवं व्यक्तियों व कई कार्यक्रम सुन सकेंगे। सम्पर्क करने हेतू नगर परिषद के सामने स्थित संस्थान के मुख्य कार्यालय पर अथवा वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट स्टूडियोंवी1 डॉट कॉम पर जुड़ा जा सकेगा।