राज्य स्तरीय सीनियर वुशू का ट्रायल सम्पन्न
जालोर. राजस्थान वुशू संघ,जालोर वुशू संघ व आर्यवीरदल के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को राज्य स्तरीय सीनियर वुशू का ट्रायल भारतीय वुशू टीम के कोच राजेश कुमार टेलर व टूर्नामेंट डायरेक्टर विष्णु जोशी के सानिध्य में विद्या भारती स्कूल में सम्पन्न हुआ। जालोर वुशू संघ के अध्यक्ष शिवदत्त आर्य व महासचिव कन्हैयालाल मिश्रा ने बताया कि सीनियर वुशू के ट्रायल में जालोर पहुंचे एशियन वुशू कप प्रतियोगिता के सिल्वर मेडलिस्ट,संघाई कॉर्पोरेशन चाइना द्वारा आयोजित एससीओ वुशू कप के गोल्ड मेडलिस्ट,राजस्थान सरकार द्वारा महाराणा प्रताप अवार्डी, इंटरनेशनल खिलाडी मुकेश गोरा का फूल मालाओं व समृति चिन्ह देकर बहुमान किया गया।इसके साथ ही वुशू की जूनियर वर्ल्ड चेम्पियनशिप में कांस्य पदक विजेता जानवी मेहरा,एशियन वुशू कप की कांस्य पदक विजेता नितिका बंसल व इंटरनेशनल वुशू खिलाड़ी बलवंत सिंह का भी जालोर वुशू संघ व आर्यवीरदल के पदाधिकारियों ने स्वागत कर समृति चिंह भेंट किया।गौरतलब है कि ये सभी खिलाड़ी राजस्थान के ही है व इन सभी खिलाड़ियों ने भारतीय वुशू टीम के कोच राजेश कुमार टेलर के नेतृत्व में विश्व में राजस्थान का परचम फहराया है।
इस अवसर पर मुक्केबाजी संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दलपतसिंह आर्य, विद्या भारती स्कूल के संचालक केएन भाटी,आर्यवीरदल के अध्यक्ष कृष्ण कुमार, कोषाध्यक्ष विनोद आर्य, संचालक प्रशांत सिंह,पूर्व संचालक छगन आर्य,संगठन मंत्री कांतिलाल आर्य, तीरंदाजी संघ के सचिव वरुण शर्मा,अम्बिकाप्रसाद तिवारी,जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष भरत मेघवाल, गणपतलाल आर्य,मोहनलाल आर्य,पुष्पेंद्र परमार,छगन नाथ,पार्षद हीराराम देवासी, भूराराम आर्य,कूपाराम आर्य सहित विभिन्न जिलों से आये खिलाड़ी व लोग मौजूद थे।