सांचोर पुलिस की कार्रवाई
सांचोर. कस्बे के माखुपुरा सरहद से एक फैक्ट्री से लोहे की एंगल चुराने के आरोपियों को सांचोर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सांचोर पुलिस के अनुसार फर्म के संचालक खीमाराम पुत्र बगाराम जाति चौधरी उम्र 45 वर्ष निवासी रिको एरिया ने रिपोर्ट पेष कर बताया कि पिछले महिने सरहद माखुपुरा में बालाजी उघोग के नाम से रिको एरियो में एक इलेक्ट्रीकल एवं ट्रासफोर्मर रिपेरिंग कि फर्म से अज्ञात लोगो ने लौहे की एंगल चुरा ली। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच षुरु कर विषेश टीम का गठन किया। चिन्हित संदिग्ध लोगों पर इस संबध में तकनीकी अनुसंधान भी किया गया।
इस प्रकार किये गये प्रयासों के आधार पर आरोपी रिडमलराम पुत्र सोनाराम, जाति भील, उम्र 25 साल, पेशा मजदुरी, निवासी जाजुसन, पुलिस थाना सांचोर, जिला जालोर, तलू उर्फ सवाराम पुत्र बाबुलाल, जाति भील, उम्र 25 साल, निवासी नर्मदा कॉलोनी साचंोर, पीएस सांचोर, गजेन्द्र कुमार पुत्र चेलाराम, जाति भील, उम्र 26 साल, निवासी शिव शक्ति नगर सांचोर, पीएस सांचोर को दस्तयाब कर अनुसंधान किया गया तो उपरोक्त समस्त आरोपियों ने प्रकरण की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। जिसके आधार पर उपरोक्त आरोपियों को षुक्रवार को गिरफ्तार कर गहन अनुसंधान किया तो प्रकरण में लोहे की एंगलो को आगे कबाडी की दुकान पर बेचना बताने पर आरोपी बाबुलाल पुत्र भाणाराम, जाति कलबी, उम्र 38 साल, पेशा कबाडी की दुकान चलाना, निवासी पथमेडा पुलिस थाना सांचोर, जिला जालोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से माल लोहे की एंगले कुल वजन 250 किलोग्राम बरामद की गई। आरोपियों को षनिवार को न्यायालय में पेश कर जेसी करवाया गया।
-वारदात का तरीका
आरोपियों द्वारा मात्र शौक मौज पूरी करने के लिये उक्त वारदात को अंजाम देना पाया गया है। उक्त आरोपियों द्वारा रिको एरिया में स्थित वर्कशोप की पीछे की दीवार से अन्दर कूदकर लोहे की एंगलो को बाहर फेंककर फिर आगे सस्ते भाव में कबाडी दुकान संचालक को बेची गई। कबाडी दुकान संचालक आरोपी द्वारा सस्ते भाव में खरीदने के लालच में आकर उक्त एंगले खरीद करना सामने आया है।