ग्राम पंचायत थूर में आयोजित होगा प्रथम शिविर
फिजिशियन समेत अन्य विशेषज्ञ देंगे शिविर में सेवायें
जालोर. चिकित्सा विभाग की ओर से रविवार से जिले में मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविरों का शुभारंभ किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार 14 नवम्बर 2021 से 21 मार्च 2022 तक जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी संदर्भ में रविवार को ग्राम पंचायत थूर जसवंतपुरा में मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया जाएगा। शिविर मंे फिजिशियन, शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, एवं अन्य विशेषज्ञ द्वारा सेवायें दी जायेगी। इसके अतिरिक्त आयुष चिकित्सक, नर्सिंगकर्मी, पैरामेडिकल स्टाफ, आशा सहयोगिनी, स्वास्थ्य मित्र, कोविड स्वास्थ्य सहायक आदि की सक्रिय भूमिका रहेगी।
शिविर में दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाऐं
मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर मंे सभी प्रकार के संचारी एवं गैर संचारी रोगों एवं अन्य सभी रोगो की जांच कर संभवता उपचार किया जायेगा।यदि जांच के उपरांत शल्य चिकित्सा की आवश्यकता है तो मरीज को सुविधानुसार उच्चतर चिकित्सा संस्थान में रैफर कर आवश्यक उपचार/सर्जरी करवाई जायेगी।30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, एवं तीन कॉमन कैंसर की जांच की जायेगी।आंखो की जांच, टीबी रोग संभावित व्यक्यिों की बलगम जांच एवं निकटतम केन्द्र पर एक्सरे जांच, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पुर्व जांच, सिलिकोसिस रोग की स्क्रीनिंग, कुष्ठ रोग की जांच व उपचार, जननी सुरक्षा योजना, शिशु सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना से आमजन का लाभांवित करना, सीमित परिवार के प्रति जागरूक करना एवं परिवार कल्याण के साधनो का वितरण। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में आमजन का जागरूक करना एवं योजना से वंचित लाभार्थियांे को योजना मंे पंजीकृत करवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना। निशक्तता प्रमाण पत्र जारी करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना। कोविड 19 टीकाकरण के प्रथम व द्वितीय डोज से वंचित व्यक्तियों का टीकाकरण करवाना एवं अन्य समस्त नियमित टीकाकरण संबधित सेवाएंे दी जायेगी।