भीनमाल.
बजाज आलियांज कंपनी का हेल्प डेस्क का शुभारंभ शंकर प्लाजा में किया गया. जिसके अंतर्गत जिला हेड करनी दान चारण, बीएम उम्मेंद सुथार, एसएसएम वरुण शर्मा की मौजूदगी में हुआ. इस दौरान बजाज आलियांज कंपनी के जिला हेड केडी चारण ने बताया कि बजाज की ओर से टर्म प्लान, सेविंग, शिक्षा, सेवानिवृत्त, इन्वेस्टमेंट, फण्ड प्लान, मेडिक्लेम सहित कई प्लान मार्केट में लंबे समय से अपनी साख बना चुके है. इसका विक्रय व हेल्प डेस्क के रूप में भीनमाल में शकर प्लाजा सेकंड फ्लोर पर एसएसएम वरुण शर्मा सेवा देगे. उन्होंने कहा कि बजाज इंडिया की टॉप 3 रैंक की कंपनी है जो लंबे समय से लोगों को अच्छे रिटर्न दे रही है. इस मौके पर हरि कृष्ण देवासी, श्रवण सेन, ललित हौंडा, विजयपाल सिंह, शैतान सिंह भाटी, चिंटू सिंह, सागर सेन, रिकू, महिपाल चोधरी, अंकित दुआ, कुलदीप सिंह राठौड़, रवि सेन, प्रदीप कुमार, श्याम सुंदर, उत्तम जीनगर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.