जालोर.
आहोर कस्बे में फालना रोड स्थित कृष्णा हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर की ओर से बुधवार व गुरुवार को सवेरे 10 बजे से 5 बजे तक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में परामर्श सोनोग्राफी फ्री में की जाएगी।हॉस्पिटल संचालक कृष्णाराम चौधरी ने बताया कि शिविर में डॉ. आर. सी. सोनी जनरल व लेप्रोस्कोपिक सर्जन, डॉ. एस.नयना स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ , डॉ. भूषण प्रकाश हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ, डॉ.वी.चौधरी जनरल फिजिशियन समेत सभी डॉक्टरों की दो दिवसीय निशुल्क सेवा रहेगी। जिसमें डिलीवरी व जनरल सोनोग्राफी ,हड्डी संबंधित सभी बीमारियों के इलाज , जनरल सर्जरी के सारे ऑपरेशन, स्त्री रोग संबंधित सभी बीमारियों का इलाज किया जाएगा। इस दो दिवसीय शिविर में आसपास के क्षेत्र के हर वर्ग के मरीजों को लाभ लेने का अवसर मिलेगा।
समय समय पर आयोजित होते हैं शिविर
आपको बता दें कि आहोर क्षेत्र में कृष्णा हॉस्पिटल की ओर से समय समय पर निशुल्क शिविर आयोजित किये जाते रहे हैं। हड्डी रोग विशेषज्ञ के रूप में यहां व्यवस्था संचालित है। कई गम्भीर ऑपरेशन भी किए गए हैं।