: सांचौर में सड़क हादसा
एक ही परिवार के 5 जनों की मौत
ट्रक से कार की भिड़ंत
जालौर. जिले के सांचौर मैं राष्ट्रीय राजमार्ग 68 पर रविवार सुबह कार ट्रक की भिड़ंत में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों के शव सांचौर मोर्चरी में रखवाए गए हैं।
पुलिस के अनुसार बाड़मेर जिले के बावतलाई गांव का एक परिवार सांचौर में लंबे समय से निवासरत था। रविवार सुबह कार लेकर जोधपुर से सांचौर आ रहे थे। इस दौरान चितलवाना थाना क्षेत्र के परावा सरहद में नेशनल हाईवे पर सामने आए एक ट्रक से कार की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 2 जनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन जनों का अस्पताल में उपचार के दौरान दम टूट गया। शवों को सांचौर मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों को सूचित किया गया है।
एक ही परिवार के हैं मृतकमृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक जालोर जिले के डूंगरी के निकट सीमा पर स्थित मूलतः बावतलाई (बाड़मेर) निवासी गणपतलाल सुथार का परिवार सांचौर में रह रहा था। हाल में रिश्तेदारों से मिलने के लिए जोधपुर गए थे। रविवार सुबह वापस सांचौर लौटते समय परावा सरहद में यह दुर्घटना हो गई। ट्रक की टक्कर से कार में सवार शांता देवी (50) पत्नी गणपतलाल, उसका बेटा भजनलाल (25), दिनेश (22), उसका दोहिता जसराज (12) पुत्र हनुमानराम व दोहती हाथीसा पुत्री पाबूराम की मौत हो गई।