जालोर.
एपेक्स हॉस्पिटल एण्ड ऑर्थोपेडिक सेंटर जालोर में पदस्थापित हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉक्टर विश्नोई और डॉक्टर विश्वास मोदी द्वारा रीढ़ की हड्डी के दर्द से परेशान मरीज का स्पाइन सर्जरी का एक और सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। अस्पताल के प्रबंध निदेशक गोपाल सुंदेशा ने बताया कि अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने जालोर निवासी 35 वर्षीय युवक मुकेश पुरी दोनों पैर से लकवाग्रस्त हो गया था। जिस पर मरीज ने चिकित्सकीय परामर्श लिया तो उसे जानकारी मिली की उसकी रीढ़ की हड्डी के मणके मे फैक्चर हो जाने के कारण उसके दोनों पैर लकवाग्रस्त हो गये थे तथा रीढ़ की हड्डी मे भी अत्यधिक दर्द से परेशान था तथा लकवे के कारण अपने पैरो पर चलने मे असमर्थ था। ऐसी स्थिति में एपेक्स हॉस्पिटल की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा युवक के स्पाईन सर्जरी का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर मरीज को चिकित्सकीय राहत प्रदान की है। अब मरीज पूर्व की भांति चलने-फिरने लग जायेगा तथा स्थाई रूप से कमर दर्द की समस्या से निजात पा ली है।
स्पाइन सर्जरी का सफल ऑपरेशन करने वाले डॉ विश्नोई ने बताया कि 35 वर्षीय युवक लम्बे समय से पीठ के निचले हिस्से मे असहनीय दर्द से परेशान था इस कारण उसे शुरुआत मे सामान्य रूप से चलने-फिरने मे असुविधा रहती थी। अब पैरो से लकवाग्रस्त हो जाने के कारण पूर्ण रूप से असमर्थ हो गया था। प्राथमिक चिकित्सकीय उपचार से राहत नहीं मिलने की स्थिति में अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा स्पाइन सर्जरी का ऑपरेशन कर मरीज को राहत प्रदान की। इसकी रिकवरी बहुत जल्दी होती है। रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर विश्वास मोदी ने बताया कि स्पाईन सर्जरी के ऑपरेशन के उपरांत मरीज बेहतर तरीके से चलने लगता है, शारीरिक रूप से अपने-आप को तरोताजा महसूस करता हैं, पीठ के दर्द से स्थायी रूप से निजात पाता हैं, कार्य-क्षमता मे सुधार होना तथा शारीरिक संरचना मे भी सुधार होता है।