जालोर.
शीतला सप्तमी के अवसर पर शनिवार को सिरे मंदिर रोड पर शीतला सप्तमी मेले में आने जाने वाले लोगो को चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना के बारे में जागरूक किया तथा चिरंजीवी योजना के बारे में विस्तार से लोगों को जानकारी दी। युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पार्षद लक्ष्मण सिंह साँखला ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिरंजीवी योजना को राजस्थान को लागू किया है, यह पूरे देश मे राजस्थान ही एक मात्र ऐसा राज्य है जहां प्रत्येक परिवार का 5 लाख तक का हेल्थ बीमा किया जाएगा। इस बीमा योजना के तहत जन आधार कार्ड से ई मित्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है, जिसकी शुरुआत 1 अप्रेल से पूरे राजस्थान में शुरू हो चुकी है तथा योजना का लाभ 1 मई 2021 से आरंभ होगा। इसमें सरकारी एवं निजी अस्पतालों में भर्ती होने पर कैशलेस इलाज, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र परिवारों, लघु व सीमांत कृषक व संविदाकर्मियों का पूरा प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा साथ ही साथ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के लाभार्थियों को पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी।
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने यह एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए कहा है कि सरकार प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है, प्रत्येक व्यक्ति को चिकित्सा सुविधा का अच्छा लाभ मिले इस हेतु यह निर्णय लिया गया। इस दौरान युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत दवे, बंशीलाल सोलंकी, मनोनीत पार्षद भरत सुथार, अनिल पंडत, कार्तिक दवे,नारायणलाल माली, सुरेश सोंलकी मौजूद थे।Attachments area
ReplyForward |