पंचायती राज के क्षत्रिय जनप्रतिनिधियों की कार्यशाला संपन्न
जालौर. जिला मुख्यालय के शाह पूजाजी गेनाजी क्रीडा स्थल के बहुउद्देशीय सभा भवन में क्षत्रिय समाज के जनप्रतिनिधियों की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई। श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन द्वारा आयोजित हीरक जयंती वर्ष के निमित्त कार्यशाला में राजपूत समाज के सैकड़ों जनप्रतिनिधियों ने भाग लेते हुए अपने विचार प्रकट किए। प्रणाली की व्यवस्था अनुसार 5 वर्ष में सकारात्मक कार्य करने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तनसिंह जी की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से शुरू करते हुए उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने मां भगवती की प्रार्थना करते हुए जिला तथा अपने क्षेत्र में मंगलमय कुशलता के साथ विकास कार्य संपन्न होने की प्रार्थना की। कार्यक्रम में कार्यशाला की शुरुआत करते हुए केंद्रीय कार्यकारी और पुरुषार्थ फाउंडेशन के समन्वयक रेवंतसिंह पाटोदा ने फाउंडेशन के उद्देशयों के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कार्य करने की पद्धति पर प्रकाश डाला तथा उपस्थित जनप्रतिनिधियों को आगाह किया कि परमात्मा की कृपा, जनता के स्नेह या स्वयं की योग्यता के कारण आप जनप्रतिनिधियों को जो सौभाग्य जनप्रतिनिधि के रूप में मिला है वह हमारी उपलब्धि नहीं मानकर इसे आप एक अवसर मानते हुए इस अवसर का समाज, गांव, अपने क्षेत्र और राष्ट्र का विकास करवाते हुए उपलब्धि के रूप में इसको बदलने का कार्य करें।
श्री क्षत्रिय युवक संघ की स्थापना का यह 75 वा वर्ष हीरक जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है वर्ष पर्यंत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के हम साक्षी रहते हुए सौभाग्यशाली बनेंगे।यह बात रेवंतसिंह पाटोदा ने कहीं। जालौर प्रांत प्रमुख गणपतसिंह भवरानी ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित इस कार्यक्रम को कार्यक्रम को रानीवाड़ा प्रधान राघवेंद्रसिंह, चितलवाना प्रधान प्रतिनिधि हिन्दूसिंह दुधवा, प्रदीपसिंह सियाणा, बाघसिंह पुनक, रणजीतसिंह जेतू , भंवरसिंह थलूंडा, रामसिंह वलदरा, विरदसिंह पंथेडी और तेजसिंह पावटा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने अपनी बात कहते हुए कार्यशाला में समाज हित हेतु प्रयत्नों पर प्रकाश डालकर विकास के लिए करणीय कार्य और सामंजस्य हेतु आवश्यक सुझाव प्रदान किए। इस दौरान हनवंतसिंह बागरा, प्रेम सिंह मायलावास, उमेद सिंह मडगांव, हुकम सिंह रोडला, नाथू सिंह तीखी, प्रदीप सिंह मालवाड़ा, चंद्रवीर सिंह रामसीन, जब्बर सिंह सायला, जयदीपसिंह सेरणा, चतरसिंह पूरण, अनूपसिंह करवाड़ा, उत्तमसिंह जीवाना, टीकमसिंह, वीरेंद्र सिंह दासपा,प्रेमकंवर दयालपुरा, जितेंद्रसिंह चांदुर, वीरेंद्रसिंह दूधिया, गजेंद्रसिंह कावतरा, दुर्गा कंवर देसू, गुड़ियाकवर बांदनवाड़ा, अनुराधा कंवर सहित जिले के राजपूत सरपंच पंचायत समिति सदस्य उप प्रधान प्रधान व जिला परिषद सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में संभाग प्रमुख अर्जुनसिंह देलदरी ने श्री क्षत्रिय युवक संघ के हीरक जयंती वर्ष के निमित्त होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए संघ के कार्यक्रमों में सहयोग करने की समाज हित में अपील की तथा यथा योग्य सहयोग का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन प्रांत प्रमुख गणपतसिंह भवरानी ने किया। अंत में गीता के श्लोक के साथ कार्यक्रम का समापन कर स्वरुचि भोज का आयोजन करते हुए ऐसे कार्यक्रमों की नियमित आयोजन हेतू सभी ने आवश्यकता बताई।