– रक्तकोष फाउंडेशन जालोर के विशेष सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में 82 यूनिट रक्तदान हुआ
जालोर.
जवाहर नवोदय विद्यालय संस्थान के स्थापना दिवस पर नवोदय ऊर्जा राजस्थान के आह्वान पर प्रत्येक जिले में एक-एक रक्तदान शिविर के आयोजन करने के तहत जालोर जिले में नवोसा, रक्तकोष फाउंडेशन एवं एपेक्स हॉस्पिटल जालोर के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को एपेक्स हॉस्पिटल जालोर में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। जिसमें 82 यूनिट रक्तदान हुआ। मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर ने सभी व्यक्तियों को रक्तदान की शपथ दिलाते हुए कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है, जो पीड़ित मरीजों को नया जीवन देता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजेंद्र सिंह देवल ने रक्तदान शिविर आयोजित करने की प्रशंसा करते हुए रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डाला। प्रमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सत्यप्रकाश शर्मा ने रक्तदान की प्रक्रिया, आवश्यकता और सावधानियों के बारे में बताया। अतिरिक्त आयुक्त जीएसटी डॉ धर्मपाल बिश्नोई ने नवोदय विद्यालय की स्थापना के उद्देश्यों को बताते हुए भूतपूर्व विद्यार्थियों से जालोर जिले का शैक्षणिक उद्धार करने की अपील की।
रक्तकोष फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल विश्नोई ने रक्तदान के क्षेत्र में स्वैच्छिक रक्तदान संस्थाओं की भूमिका और रक्तकोष फाउंडेशन की गतिविधियों की जानकारी दी। यातायात पुलिस निरीक्षक लीला चौधरी ने रक्तदान शिविर में महिलाओं की सहभागिता को प्रशंसनीय बताते हुए ऐसे शिविर के सतत आयोजन की आवश्यकता जताई। एपेक्स हॉस्पिटल के डॉ पी. बिश्नोई ने कहा कि नियमित रूप से रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ और रोगमुक्त रहता है और आवश्यक जांच भी हो जाती है। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश चौधरी ने करते हुए देशभर में कार्यरत नवोदय एलुमनी की एकजुटता पर बल दिया। शिविर संयोजक और रक्तकोष फाउंडेशन जालोर के जिलाध्यक्ष अरविंद पारंगी ने सभी आंगतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
शिविर में रोडवेज के यातायात प्रबंधक खेतसिंह राठौड़, एसोसियेट प्रोफ़ेसर डॉ अशोक बैंदा, डॉ विजय चौधरी, शिक्षक संघ शेखावत संरक्षक दलपतसिंह आर्य, आर्य समाज जालोर प्रधान विनोद आर्य, एपैक्स हॉस्पिटल संरक्षक भोमाराम, डॉ पूनम टाक ने भी रक्तदान शिविर में सम्मिलित होकर रक्तदाताओं को प्रेरित किया।
इस अवसर पर नवोसा उपाध्यक्ष सोनिया चौधरी, रक्तकोष फाउंडेशन के जिला संयोजक रेखा देवड़ा, कोषाध्यक्ष अनिता व्यास, जालोर प्रभारी किशन सुंदेशा, एपेक्स हॉस्पिटल के निदेशक कैलाश सुंदेशा, प्रबंधक गोपाल सुंदेशा, व्याख्याता कैवाराम, सुमेर सिंह, जय नारायण परिहार, अनन्त भट्ट, पटवारी वरुण शर्मा, लक्ष्मण सिंह, विनोद चौधरी, राजू जाजोदा, रतन राज, रामलाल, बलवंता राम, अम्बालाल, दिनेश टेलर, राजकुमार, मोटाराम, महेंद्र सिंह, हितेश, भूपेंद्र सहित सैकड़ों रक्तदाता भी उपस्थित रहे।
15 महिलाओं ने भी किया रक्तदान
शिविर में राजकुमारी, सुशीला, सपना कंवर, दिव्या बिश्नोई, कमला बिश्नोई, भावना सुंदेशा, सुनीता देवी, विमला बिश्नोई, रामेश्वरी, सोहनी, कैलाशवती, सीतादेवी, केलीदेवी, किरण बाजक, पारुल सहित कुल 15 महिलाओं ने भी रक्तदान किया।