- कोरोना की गाइडलाइन का पालन बहुत जरूरी
- जालोर सतर्क है…
जालोर। एक अप्रेल से 45 वर्ष और अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वेक्सीनेशन प्रारंभ हो जाएगा। इसको लेकर पूरे प्रदेष में तैयारियां जोरो पर है। वहीं जालोर जिले में भी जिला कलक्टर प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की अधिकारियों की लगातार बैठक ले रहे हैं और कोरोना वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी लेते हुए टीकाकरण कीप्रगति की समीक्षा हो रही है। जिला कलक्टर ने 45 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों के लिए 1 अप्रेल से प्रारम्भ हो रहे टीकाकरण अभियान की योजना के बारे में जानकारी ली एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आमजन को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने शहरों के वार्डवार क्लस्टर बनाने एवं बूथवार टीकाकरण के निर्देश दिये।
डीएम गुप्ता ने कहा-टीकाकरण को जनता की पहुंच में लाना जरूरी
जिला कलक्टर ने कहा कि टीकाकरण को जनता की पहुंच में लाना जरूरी है। इसलिए अधिक से अधिक सरकारी भवानों का उपयोग किया जाये। उन्होंने सरकारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने और कोरोना टीकाकरण के लिए जमीनी स्तर पर काम करने को कहा। जिला कलेक्टर ने आरसीएचओ से जिले में हो रहे टीकाकरण के आंकडों की जानकारी लेते नियमित रूप से आंकडो की समीक्षा कर अपडेट करने की बात कही। इस संबंध में आयोजित बैठक में जालोर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ.एस.पी.शर्मा, आरसीएचओ डाॅ. रमाशंकर भारती सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कलक्टर ने नेत्र चिकित्सालय में वेक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शनिवार को नेत्र चिकित्सालय में टीकाकरण सेन्टर का निरीक्षण कर उपस्थित कार्मिकों से टीकाकरण प्रक्रिया के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने नेत्र चिकित्सालय में बनाए गए टीकाकरण कक्ष एवं निगरानी कक्ष का अवलोकन किया तथा टीका लगवाने आए बुजुर्ग बाबूलाल से वार्ता की तथा टीकाकरण के बाद भी कोरोना गाइडलाइन की पालना करने को कहा उन्होंनंे बुजुर्ग से उनके परिवार में टीकाकरण के लिए पात्र्ा लोगों के बारे में भी जानकारी ली और उन्हें भी टीकाकरण के लिए लाने के लिए प्रेरित किया।