जालोर। स्वायत्त षासन विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा प्राप्त निर्देषों में नगर परिशद जालोर में संचालित आश्रय स्थलों में ‘‘खुषियों की दुकान‘‘ संचालित की जाने की कार्यवाही की जा रही है। नगर परिशद आयुक्त महिपाल सिंह ने बताया कि नगर परिशद क्षैत्र जालेार में दो आश्रय स्थल संचालित है जिसमें ‘‘खुषियों की दुकान‘‘ संचालित की जाना प्रस्तावित है। खुषियों की दुकान में कोई भी व्यक्ति, संस्था, आदि अपने पास रखे अतिरिक्त कपडे, स्टेषनरी, बच्चों के खिलोनंे व वर्तन आदि का दान कर सकते है ताकि जरूरमंद लोग आवष्यकतानुसार इन वस्तुओं को यहां से निःषुल्क प्राप्त कर सकेंगे। नरेन्द्र परिहार जिला प्रबंधक नगर परिशद जालोर ने बताया कि दीनदयाल अंन्त्योदय योजना राश्ट्रीय षहरी आजीविका मिषन के तहत संचालित आश्रयों स्थलों में ‘‘खुषियों की दुकान‘‘ संचालित की जाएगी। जिसमें आश्रय जरूरमंद लोगों को उनकी आवष्यकताओं को ध्यान में रखते हुए षहरवासी घर में अनुपायोगी वस्तुएं दान करके जरूरतमंद लोगों को निषुल्क उनके लिए उपयोगी बनायी जा सकें। उक्त पुण्यार्थ एवं मानवीय कार्यो में बढचढ़ करके भाग लेकर सहयेाग प्राप्त करें। ‘‘खुषियों की दुकान‘‘ से संबंधित जानकारी हेतु नरेन्द्र परिहार जिला प्रबंधक नगर परिशद जालोर मोबाईल न0 9079997569, 9413409320 से संपर्क करें।