जालोर.
जिले के साविदर के भील समाज ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि पिछले दिनों रेल पटरी पर मृत पाए गए युवक की मौत के प्रकरण की जांच की जाए। साविदर निवासी मफाराम पुत्र सोनाराम भील ने ज्ञापन में बताया कि उसका बेटा विरेंद्र कुमार सूरत में मजदूरी करने गया हुआ था। आलड़ी निवासी किसी ने वीरेंद्र को अपने मोबाइल से फोन किया और उसे घर बुलाया। 12 अगस्त को वीरेंद्र कुमार आलड़ी चौराहा पर शाम करीब 6:00 बजे बस से उतरा और वहां से मदनलाल अपनी मोटरसाइकिल पर घर लेकर आया। बाद में वीरेंद्र कुमार उसके भाई जबराराम का मोबाइल लेकर घर से बाहर रात्रि में चला गया। वीरेंद्र कुमार पूरी रात घर नहीं आने पर घर वालों को चिंता हुई और वीरेंद्र कुमार की खोजबीन शुरू की। तलाश के दौरान आलडी के पास वीरेंद्र कुमार का रेलवे पटरी की एक तरफ शव पड़ा मिला। उसके पैर कटा हुआ था तथा हाथ में चोट लगी हुई थी।
वीरेंद्र कुमार की लाश को देखकर स्पष्ट रूप से जाहिर हो रहा था कि वीरेंद्र कुमार की रेल से दुर्घटना नहीं होकर एक साजिश के तहत हत्या की गई है। समाजबंधुओं ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। ज्ञापन देने के दौरान जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, जिला प्रमुख राजेश कुमार राणा, फौजाराम भील समेत समाजबंधु मौजूद थे।