जालोर. बाड़मेर निवासी एक महिला ने गुरुवार को जालोर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। जानकारी के मुताबिक नेहरों की ढाणी (गुड़ामालानी) बाड़मेर निवासी एक महिला ने एसपी को दिए ज्ञापन में बताया कि वो उसकी आखों की जांच के लिए 19 जुलाई को भीनमाल आई थी। शाम 6.00 बजे आखों का डॉक्टर नहीं मिला इसलिए रिश्तेदार मंगलाराम पुत्र हरचन्दराम मीरपुरा हाल निवास श्याम नगर भीनमाल के श्याम नगर में स्थित मकान पर रूक गई । रात्रि को खाना खाकर रहवासीय घर के अंदर सो रहे थे । रात्रि करीब 11बजे के आस – पास सुभाष पुत्र हेमा सियाग जाट निवासी कोटडा , वनाराम पुत्र मूलाराम बेनीवाल जाट निवासी गुन्दाऊ , खेराज पुत्र तेजा बेनीवाल जाट निवासी कोटड़ा , जेठाराम पुत्र टीकमाराम डूडी जाट निवासी भाटीप ( खारा ) अपने साथ चार – पांच अन्य आदमी को लेकर मेरे रिश्तेदार मंगलाराम के रहवासीय मकान की 7-8 फीट उंची दीवार फांदकर रहवासीय मकान के अंदर अनाधिकृत रूप से जबरदस्ती घुस आए।
मंगलाराम छुडाने आए तो सुभाष , जेठाराम व अन्य चार – पांच जनों ने मंगलाराम को पकड़कर नीचे पटक दिया और उनका मुंह बांधकर उनके साथ सभी ने डंडो से धडाधड़ मारपीट की चिल्लाने पर आरोपियों ने उसकी मूठ वजनी 4 तोला , ओपो कम्पनी का मोबाइल व मंगलाराम की जेब से 50,000 / – रूपए लूट लिए । शोर सुनकर पडौसी भगसिंह व अन्य 4-5 पड़ौसी मौके पर आए और हमें छुड़ाया । आरोपियों ने जाते वक्त मंगलाराम के घर के बाहर खड़ी उनकी केम्पर गाड़ी को लाठियों से तोड़कर नुकसान पहुंचाया। आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है।