- 15 व्यक्तियों के विरुध एमवी एक्ट में कार्रवाई
- जालोर। जिले में पिछले कुछ दिनो से पुलिस षराब पीकर वाहन चलाने वालो के विरुध लगातार कार्रवाई कर रही है। मंगलवार षाम को जिले में षाम 4 बजे से 12 बजे तक चलाये गये अभियान में कुल 15 वाहन चालकों के विरूद्ध धारा 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही कर उन्हें गिरफ्तार कर वाहनों को धारा 207 एमवीएक्ट में डिटेन किए गए तथा शराब पीकर उत्पात मचाने वाले 5 व्यक्तियों को धारा 107, 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया एवं यातायात नियमों की अवहेलना करने पर अन्य एमवीएक्ट के तहत 31 चालान किये गये।
- गौरतलब है कि पिछले दिनो रानीवाडा के दांतवाडा में एक वाहन चालक द्वारा षराब पीक तेज गति व लापरवाही से गाडी के चलाने के कारण पांच स्कूली बच्चों को कुचल दिया था। वही एक बच्ची गंभीर घायल हो गई थी। उसके बाद पुलिस प्रतिदिन षराब पीकर वाहन चलाने वालो के विरुध कार्रवाई कर रही है। हालांकि इसके बावजूद धुलंडी के दिन जालोर षहर में षराब पीकर व लापरवाही से वाहन चलाने के कारण एक व्यक्ति ने बाइक चालक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।