जालोर। जालोर शहर में बुधवार को औद्योगिक क्षेत्र में स्थित रिलायंस पेट्रोल पम्प पर आन्तरिक सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रील हुई।
पुलिस कंट्रोल रूम पर रिलायंस पेट्रोल पम्प पर आगजनी की घटना की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित संबंधित विभाग के अधिकारी, एबुलेंस, फायर ब्रिगेड, आन्तरिक सुरक्षा व पुलिस के जवान आवश्यक संसाधानों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।
मॉक ड्रील पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अनुकृति उज्जैनिया, उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, शहर कोतवाल लक्ष्मणसिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कार्मिक पहुंचे।