मुख्य आरोपी को मंगलवार को ही गिरफ्तार कर लिया था
जालोर। जसवंतपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार को हुई मंगलाराम भील निवासी फैदानी की हत्या के मामले में बुधवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही मुख्य आरोपी को मंगलवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। मामलें अब तक पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जसवंतपुरा पुलिस के अनुसार परखाराम पुत्र हिराराम जाति भील उम्र 23 निवासी सिणधरा व भुतारा पुत्र चौथाराम जाति भील उम्र 21 निवासी रामसीन को गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी दुदाराम को गिरफ्तार कर लिया था। मामले में एसपी हर्शवर्धन अग्रवाला भी मंगलवार को जसवंतपुरा पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया था।
यह है घटना
जसवंतपुरा पुलिस थाना क्षेैत्र के फैदाणी गांव के समीप घावडेश्वर महादेव मंदिर जाने वाले रास्ते के मुख्य प्रवेश द्वार के पास सुबह अधेड़ का शव मिला था। जिसका पुलिस ने चौबीस घंटे में ही खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार सुबह आठ बजे फोन से सूचना मिली कि घावडेश्वर महादेव मंदिर के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना पर थाना प्रभारी मनीष सोनी मय जाब्ता के साथ घटना स्थल पर पहंुच कर सम्पूर्ण घटना स्थल उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया। मौके पर उपस्थित जितेन्द्र कुमार पुत्र मंगलाराम जाति भील निवासी सिणधरा पुलिस थाना रामसीन हाल फैदाणी पुलिस थाना जसवंतपुरा ने मृतक अपने पिता मंगलाराम पुत्र भुबाराम जाति भील उम्र 45 साल निवासी सिणधरा हाल निवासी फैदाणी के रूप में शिनाख्त की गई। जिस पर एफएसएल व एमओबी टीम को मौके पर बुलाई गई। मृतक के पुत्र जितेन्द्र ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि सुबह करीब सात बजे नरसाराम निवासी चांदूर का फोन आया कि घावडेश्वर मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार के समीप मंगलाराम मोटरसाइकिल सहित पड़ा है, तो मै व अन्य दो जनों के साथ मौके पर पहुचा तो वहां मेरे पिता मंगलाराम का शव पड़ा था, तथा मेरे पिता के सिर पर तीन घाव व दाहिने आंख पर गंभीर घाव थे। मेरे पिता की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की गई है। पूर्व में भी इन लोगों ने मेरे पिता के साथ मारपीट की थी, तथा मुझे अन्य लोगों पर भी शक है। जांच के दौरान घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया जाकर मौके पर पाए गए आलामत जरिये फर्द जब्त किए एवं मौके की साईबर काईम एक्सपर्ट टीम व थानाधिकारीयों द्वारा तकनीकी सहयोग से अभियुक्त दूदाराम पुत्र हिराराम जाति भील उम्र 28 साल निवासी सिणधरा पुलिस थाना रामसीन को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ कर जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया।