जालोर। 65वी जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता छात्र वर्ग भेटाला में चल रही हैं । प्रतियोगिता सचिव माधु सिंह चौहान ने बताया कि बुधवार के परिणाम इस प्रकार रहे 100 मीटर दौड में विजय कुमार रामपुरा ने प्रथम, कान्तिलाल लाखनी ने दूसरा , 200 मीटर में भरत कुमार वाडा भाडवी ने प्रथम ,भूता राम सूराचंद दूसरा, 400 मीटर में भपेन्द्र नाथ वाडा भाड़वी ने प्रथम, मांगीलाल मेडाउपरला ने दूसरा, 600 मीटर मे अजाराम बावतरा ने प्रथम ,हरसन मेडाउपरला ने दूसरा ,ऊंची कूद में ईश्वर खेजडियाली ने प्रथम, महेन्द्र रामपुरा ने दूसरा, लंबी कूद में अजाराम बावतराने प्रथम ,सिमरताराम खारी ने दूसरा ,गोला फेक में विजय कुमार रामपुरा ने प्रथम, प्रिन्स कुमार विवेकानंद मॉडल वालेरा ने दूसरा ,तश्तरी फेक में प्रिन्स कुमार विवेकानंद मॉडल वालेरा ने प्रथम , गुमानाराम चाटवाड़ा ने दूसरा, रिले दौड में रा.उ. प्रा. वि.वाड़ा भाड़वी ने प्रथम, रा उ मा वि. चाटवाडा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सयोंजक दौला राम रांगी , रूप सिंह राठौड़ नारणावास , अर्जुन सिंह देलदरी ,दौलाराम भाटी ,पोलाराम, रणजीत भट्ट, रमेश राठौड, भेटाला शारीरिक शिक्षिका सरिता सीमार , सुनीता बुरड़क ,गोविन्द राम, नरेन्द्र सोनी, युसुफ खांन, ओमप्रकाश गर्ग, जनक सिंह , जयपाल सिंह आदि शामिल है।इस अवसर पर टेलर ,फूलचंद पोलाराम ,प्रदीप भट्ट , सहित सैकडो ग्रामिणो ने दर्शक बनकर खिलाडियो का उत्साहवर्धन किया।