जालोर. पिकअप मिनी ट्रक यूनियन की बैठक हल्देश्वर महादेव मंदिर जिला अध्यक्ष अंबालाल माली की अध्यक्षता में रखी गई। बैठक के अंदर जिलाध्यक्ष माली ने बताया कि शहर के बीच में पिकअप मिनी ट्रक का स्टैंड आया हुआ है। इसको लेकर जिला परिवहन अधिकारी देवीचंद ढाका व यातायात प्रभारी लीला चौधरी ने कहा कि आप अब दूसरा स्टैंड चिन्हित करके हमको अवगत करवाएं तो हम स्टैंड की आपके लिए व्यवस्था करवाएं। इसको लेकर हमने एक बैठक रखी। बैठक के अंदर हमने दो जगह चिन्हित की है। उसको लेकर जिला परिवहन अधिकारी से मिलकर अवगत करवाया। जब तक नया स्टैंड हमारा ठीक से जगह करके सही नहीं हुआ हो पाता तब तक हम यथा स्टैंड पर ही पिकअप गाड़ी खड़ी करेंगे। साथ ही थर्ड फेस स्टैंड के लिए भी हमने मांग रखी है। उसको लेकर भी परिवहन अधिकारी मौका निरीक्षण कर हमें अवगत करवाएंगे तो वहां पर भी हम व्यवस्थित रूप से खड़े रहेंगे।
बैठक के अंदर कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार सोलंकी ने भी सभी पिकअप मिनी ट्रक के ड्राइवरों को सलाह दी कि आप अपने अपने वाहनों के कागजात साथ रखें सड़क सुरक्षा सप्ताह में सहयोग करें। इस मौके पर नरेंद्र सिंह, खेताराम हीरागर, बाबू भाई राणा, महेंद्र हीरागर, गोपाराम माली, मोहनलाल माली, अरविंद प्रजापत, गणेशाराम देवासी, देवाराम प्रजापत, हसा राम परिहार, लखाराम माली, मसरा राम माली , लोडिंग थ्री व्हीलर के शांतिलाल परिहार, मसरा राम माली, होती भाई देवासी, प्रेमाराम माली, उदाराम परिहार, प्रकाश कुमार, दीपाराम सहित कई सदस्य मौजूद रहे।