– जालोर के मुकेश सोलंकी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पद से हाल ही में हुए थे सेवानिवृत्त,
पत्नी की स्मृति में राजेंद्र नगर स्कूल में बनवाया कक्ष, स्टेज व मन्दिर
जालोर .
जिलेवासियों ने भामाशाह शब्द को सार्थक करते हुए शिक्षा, चिकित्सा, कोविड सहित विकास कार्यों में भरपूर सहयोग दिया है‘‘ यह बात जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय, राजेन्द्र नगर में भामाशाह मुकेश सोलंकी सेवानिवृत अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय प्रमिला देवी की स्मृति में निर्मित हॉल स्टेज व सरस्वती मंदिर के उद्घाटन समारोह पर कही। उद्घाटन समारोह में कलक्टर गुप्ता ने मुकेश सोलंकी के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा अधिकारी के कार्य के साथ ही प्रशासनिक कार्य और सेवा कार्यों में भी सोलंकी हमेशा अग्रणी रहे हैं, उनके द्वारा इस प्रकार शिक्षा के लिए किए गए विकास एवं सेवा कार्य समाज के लिए अनुकरणीय है। राजकीय माध्यमिक विद्यालय, राजेन्द्र नगर में आयोजित समारोह में सिरे मंदिर मठ महंत श्री गंगानाथ जी महाराज, पिपलेश्वर मठ महंत रणछोड़भारती जी एवं सोजत सिटी के चेतन गिरी महाराज जी का पावन सानिध्य भी रहा। महंत गंगानाथ जी महाराज ने विद्यालय के विकास के लिए 11 हजार रूपये की राशि प्रदान की।
समारोह को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर छगनलाल गोयल ने भागवद् गीता के प्रसंगों का उल्लेख करते हुए सोलंकी के सरकारी कार्यकाल ओर सेवा कार्यों की भुरि-भुरि प्रशंसा की। महंत चेतन गिरी जी महाराज ने भामाशाह सोलंकी परिवार को साधुवाद देते हुए स्वर्गीय प्रमिला देवी की स्मृतियों को याद किया। इससे पूर्व प्रातः काल पण्डित नटवर लाल दवे एवं निकुंज दवे के आचार्यत्व में विद्या की देवी मां सरस्वती की प्राण प्रतिष्ठा की गई। अतिथियों द्वारा भामाशाह पट्टिका का अनावरण करने के बाद जिला कलक्टर गुप्ता एवं चेतनगिरी महाराज ने मुकेश सोलंकी एवं उनकी माताजी को अभिनंदन पत्र एवं भामाशाह सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में अतिथियों ने विद्यालय में विगत वर्षां से श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम एवं सशैक्षणिक गतिविधियों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न प्रदान किया। विद्यालय के संस्था प्रधान वचनाराम राठौड ने विद्यालय के शैक्षिक उन्नयन हेतु हर संभव प्रयास की बात कही। छात्राओं ने सरस्वती वंदना पर आकर्षक नृत्य एवं स्वागत गायन की प्रस्तुति दी। समारोह के दौरान राजकीय माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र नगर की पूर्व छात्र परिषद का गठन किया गया जिनके द्वारा 10 लाख के विकास कार्य करवाने की बात कही। समारोह को सेवानिवृत वरिष्ठ लेखाधिकारी ईश्वरलाल शर्मा, सेवानिवृत शिक्षा अधिकारी मूलराज भण्डारी, सुरेन्द्र परमार तथा चेताराम माली ने भी संबोधित किया।
समारोह में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष नैनसिंह राजपुरोहित, बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष तरुण सोलंकी, नगर परिषद के उपसभापति अंबालाल व्यास, पदमाराम चौधरी, नितिन सोलंकी, सांवलाराम का भी आतिथ्य रहा। कार्यक्रम के अंत में सोलंकी ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को चरित्र निर्माण और करियर के संबंध में मार्गदर्शन देते हुए विद्यालय में निःशुल्क शैक्षिक सहायता देने की बात कही। समारोह में उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, नगर परिषद सभापति गोविन्द टांक, आयुक्त महिपाल सिंह, डॉ. एम.एल. जांगिड, मोहन पाराशर, शांतिलाल दवे, जूठाराम सोलंकी, धनराज दवे, दशरथ चौधरी, ललित दवे, दलपत सिंह आर्य एवं ऋषि कुमार दवे सहित अन्य गणमान्य नागरिक, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट रमेश सोलंकी ने किया।