जालोर. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जालोर के जिलाध्यक्ष पद पर नर्सिगकर्मी गोविन्द सिहं मडलावत के निविर्रोध निर्वाचित होने पर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आहोर में चिकित्साकर्मीयों द्वारा स्वागत एवं अभिनन्दन सामारोह आयोजित किया गया।
आहोर चिकित्सालय के नर्सिग प्रभारी बाबूलाल बावल ने बताया की अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जालोर के जिलाध्यक्ष पद पर पहली बार नर्सिगकर्मी गोविन्द सिहं मंडलावत के निर्वाचित करना सभी नर्सेजकर्मीयों के लिए हर्ष की बात है । उन्हौने कहा की मंडलावत हमेषा कर्मचारी हितो को लेकर तत्पर रहे है। उनके जिलाध्यक्ष बनने से महासंघ को मजबुती मिलेगीं, आहोर के चिकित्साकर्मीयों ने मंडलावत का साफा व माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया ।
वहीं सामारोह को महासंघ जिलाध्यक्ष मंडलावत ने संबोधित करते हुये कहा कि में हमेषा कर्मचारी हितों के लिए संघर्षरत रहूंगा तथा कर्मचारी महासंघ ने मुझे जो यह दायित्व दिया है। उसे आप सभी कर्मचारीयों के सहयोग से पुर्ण करने का प्रयास करुंगा। इसके लिए सभी कर्मचारीयों का पुर्ण सहयोग आवष्यक रहेगा, उन्हौने कर्मचारीयों की समस्या समाधान के लिए हमेषा तत्पर रहने की बात कही ।
कार्यक्रम को राजस्थान नर्सेज ऐसोषियेषन जालोर के जिला महामत्री शहजाद खांन, नर्सिग अधीक्षक शम्भुसिहं बालावत एवं ब्लॉक अध्यक्ष जालोर हंजाराम सुन्देषा ने भी संबोधित किया ।
इस अवसर पर मेलनर्स अन्नाराम देवासी, हस्तीमल, लाखनसिहं, आहोर ब्लॉक अध्यक्ष भंवरसिहं नारनाडी, कैलाषदानचारण, भंवराराम, हनवन्तसिहं, मनोज शर्मा, रकमा, कौषल्या, शान्ति, रोषली, सपना कुमारी, राजकुमार, अनिल कुमार, मनोज कुमार, दलपत कुमार, गिर्राजसिहं, कैलाष चन्द्र, सहित चिकित्साकर्मी उपस्थित थे।