– जालोर शहर में सिंधी कॉलोनी की घटना
– मकान का ताला तोड़कर केवल तिजोरी का तोड़ा लॉकर
– पुलिस ने मामला दर्ज किया
जालोर.
जालोर शहर की सिंधी कॉलोनी में स्थित एक मकान में लाखों की नकदी व जेवरात चोरी होने की घटना सामने आई है। घटना गुरुवार को होना बताया गया है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौका मुआयना कर प्राथमिकी दर्ज की है। फिलहाल मकान मालिक नहीं पहुंचने के कारण चोरी हुए माल व नकदी का आंकलन नहीं किया गया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार मूलतः नारवा (नागौर) व हाल सिंधी कॉलोनी जालोर निवासी रमेश राजपुरोहित का जालोर में कैटर्स का कामकाज है। वे उनके पिता के निधन के कारण परिवार सहित नारवा गांव गए हुए थे। पीछे उनके कैटर्स का कामकाज देखने वाले चंपालाल परिहार को मकान की निगरानी रखने का बोलकर गए थे, गुरुवार दिन में दोपहर बाद चंपालाल बाजार में गए हुए थे, शाम को वापस लौटे तो मकान के दरवाजे की कुंदी टूटी हुई थी और अंदर तिजोरी के लॉकर टूटा पड़ा था। बताया जा रहा है कि तिजोरी में सोने के आभूषण व लाखों की नकदी भी रखी हुई थी। जिसे चोर चुरा ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर प्राथमिकी दर्ज की है। मालिक के लौटने के बाद चोरी हुए माल का वास्तविक आंकलन पता चल पाएगा।
भेदी होने की आशंका
घर में जिस प्रकार से चोरी की घटना हुई है, उससे प्रतीत हो रहा है कहीं न कहीं चोर को घर के बारे में जानकारी होगी। दरअसल दो मंजिल के इस मकान में चोर सीधे बाहर के मुख्य दरवाजे की कुंदी तोड़कर ऊपरी मंजिल पहुंचा और जिस कमरे में तिजोरी रखी हुई थी, उसी कमरे का ताला तोड़कर सीधे तिजोरी को तोड़ा और फिर केवल लॉकर तोड़ा, जबकि शेष बॉक्स से न तो छेड़छाड़ की और न ही कोई सामान बिखेरा। तिजोरी तोड़ने के लिए बाहर से लाया गया एक सरिया मौके पर पड़ा मिला, वहीं बड़ी कैंची भी मिली। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि चोर ने घर की जानकारी जुटाने के बाद घटना को अंजाम दिया होगा।
पिता के निधन पर अचानक गांव चला गया था परिवार
जानकारी के मुताबिक रमेश राजपुरोहित जालोर में लंबे समय से कैटर्स का कामकाज करते है। 4 जनवरी को तड़के उनके पिता छोगसिंह का निधन हो गया था। इस कारण रमेश राजपुरोहित परिवार सहित नारवा (नागौर) चले गए थे। घर की तिजोरी में जेवरात व नकदी रखी हुई थी। उस कमरे का ताला लगाकर गए थे। पीछे घर की देखरेख के लिए केटर्स का कामकाज देखने वाले सहयोगी चंपालाल को कहा हुआ था, लेकिन गुरुवार को चोरों ने मौका देखकर चोरी कर ली।