राउमावि नारणावास में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव
जालोर.
राउमावि नारणावास के प्रांगण में वार्षिकोत्सव मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ। कार्यक्रम का सुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया । मुख्य अतिथि नारणावास सरपंच जशोदा कंवर ने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ संस्कार देने का दायित्व शिक्षकों का है। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजे। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की मेहनत का ही नतीजा की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम अच्छे आ रहे है। पूर्व पीईईओ राजीव तिवाड़ी ने कहा कि सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों को मिल कर नारणावास स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत लाने के लिए अभी से कड़ी मेहनत करनी होगी।
नारणावास के रूप सिंह राठौड़ ने कहा कि बालिकाओं को भी उच्च शिक्षा तक पढ़ाई करवाने की जरूरत है ताकि बालिकाओं भी अपना भविष्यफल उज्जवल कर सके। वार्षिकोत्सव में विद्यालय की बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। सरपंच जशोदा कंवर , पूर्व पीईईओ राजीव तिवाड़ी, रूप सिंह नारणावास , जबर सिंह आदि ने के हाथों विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र व पारितोषिक देकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर रूप सिंह राठौड़ ,हेमलता माथुर, नया नारणावास प्रधानाध्यापक लच्छा राम , धवला प्रधानाध्यापक गणपत सिंह , विनोद कुट्टी प्रकाश चन्द्र , हिम्मत सिंह , कन्हैया लाल, चित्रा शर्मा , जेठा राम , राजेन्द्र सिंह , रमेश सिंह, लक्ष्मी चौधरी , अनिता गर्ग , सोभा राणा , पेईया राम , जुजा राम , बाबूलाल राजपुरोहित ,श्रवण भट्ट, महेंद्र सिंह व वजा राम आदि मौजूद थे।