– पत्थर व लाठियों से की पिटाई की और गैरेज के बाहर पटक दिया- सुबह 108 को आरोपियों ने किया कॉल
जालोर । कोतवाली थाना क्षेत्र शहर के रीको रोड मामा जी मंदिर के पास शुक्रवार सुबह एक युवक का शव मिला। प्रारंभिक दृष्टि से युवक के साथ मारपीट होने से उसकी मौत होने की जानकारी सामने आई है। हत्या के प्रकरण को देखते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाई और शुक्रवार दोपहर बाद ही तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह 108 एम्बुलेंस को एक युवक ने कॉल कर घायल युवक की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस व 108 मौके पर पहुंची, घायल युवक को अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक उसका दम टूट चुका था। मृतक की शिनाख्त भागली निवासी इंद्र पुरोहित के रूप में हुई। हत्या के प्रकरण को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने गम्भीरता दिखाई और फिलवक्त तीन आरोपियों को दस्तयाब कर लिया है।
लेनदेन बिगड़ा तो की मारपीट
जानकारी के मुताबिक जालोर निवासी जीतू परिहार की गैंग के साथ ही इंद्र पुरोहित काम करता था, लेकिन लेन-देन में विवाद होने के कारण पिछले दिनों से जीतू परिहार व इंद्र पुरोहित के बीच झगड़ा शुरू हो गया। जिस कारण जीतू परिहार ने इंद्र पुरोहित को गुरुवार रात को मामाजी मंदिर के निकट अपने गैरेज पर बुलाया। गैरेज में अन्य साथियों के साथ मिलकर इंद्र पुरोहित की पिटाई की, लाठियों व पत्थरों से इतनी मारपीट की कि उसका दम टूट गया। आरोपियों के भी कपड़े खून से छन गए थे। इस पर आरोपी रात को गैरेज के बाहर पटककर फरार हो गए। सुबह करीब छह बजे आरोपियों ने 108 एम्बुलेंस को फोन कर घायल युवक के बारे में जानकारी दी, लेकिन तब तक इंद्र की सांस थम चुकी थी।
आहोर जाकर लिए कपड़े़े