जालोर. नकली माल को असली बताकर बेचने वालो के विरूद्व कॉपिराइट एक्ट कांपी की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवई करते हुए दो लोगो को गिरफ्तार किया है। लक्ष्मणसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा व राहुल शर्मा फिल्ड ऑफिसर आईआईएस स्पीड सर्च एण्ड सिक्योरिटी नेटवर्क प्राईवेट लिमिटेड चण्डीगढ द्वारा जालोर षहर में इलेक्ट्रोनिक आईटम व घरेलू उपकरण बनाने वाले, बेचने वालों के खिलाफ कम्पनी द्वारा अधिकृत ने ईत्तला दी कि आशा इलेक्ट्रोनिक्स बागोडा रोड जालोर के मालिक व विनोद इलेक्ट्रोनिक्स का मालिक दोनो ऑरियन्ट के नाम के नकली गीजर व मिक्सर तथा उषा, ओरियन्ट कम्पनी के नाम के नकली सिलिंग फैन आदि उपकरण बेच रहे है। जिसमें आशा इलेक्ट्रोनिक्स बागोडा रोड जालोर के मालिक हनुमानसिह पुत्र सुरजमल जाति राजपुरोहित उम्र 45 साल निवासी मुडी थाना कोतवाली जालोर व विनोद इलेक्ट्रोनिक्स का मालिक प्रकाष मोदी उर्फ राजू पुत्र पारसमल जाति मोदी उम्र 48 साल निवासी कांकरिया पोल के अन्दर वार्ड नम्बर 07 जालोर पुलिस थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से मिक्सर ग्राण्डर कुल नग 31, गीजर कुल नग 13, स्लिंग फैन कुल नग 37 व सिलिंग पंखे कुल नग 111 पंखुडीया बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच षरू की।
फा