– जालोर क्लब के सामने अस्पताल शुरू
जालोर.
जिला मुख्यालय पर जालौर क्लब के सामने सोमवार को लेटा महंत रणछोड़ भारती महाराज के आतिथ्य में भगवती हॉस्पिटल एवं आईसीयू केयर का शुभारंभ हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में शहरवासियों ने भाग लिया। नवीन शुरू हुए इस हॉस्पिटल में विभिन्न प्रकार के रोगों का उपचार करने की सहूलियत मिलेगी। हॉस्पिटल के डॉ मुकेश वैष्णव ने बताया कि इस हॉस्पिटल में हृदय रोग, मधुमेह व श्वास रोगों से संबंधित संपूर्ण रोगों का उपचार किया जा सकेगा। साथ ही मस्तिष्क में खून बहाव आदि बीमारियों का इलाज भी यहां उपलब्ध होगा। डायबिटीज फुट मैनेजमेंट, जहरीले जीव जंतु, बिच्छू, सर्प दंश का इलाज व किडनी संबंधित सभी बीमारियों का इलाज यहां किया जा सकेगा। ब्लड प्रेशर, पेट दर्द, कब्ज, गठिया रोग, डेंगू, मलेरिया, निमोनिया, पीलिया, टाइफाइड, चिकनगुनिया से संबंधित विभिन्न प्रकार की बीमारियों का उपचार किया जा सकेगा। जालौर शहर में आईसीयू की सुविधाओं के साथ 24 घंटे यह अस्पताल अपनी सेवाएं देगा।
डॉ वैष्णव जयपुर में दे चुके है सेवाएं
आपको बता दें कि डॉ मुकेश वैष्णव एमबीबीएस एमडी फिजिशियन हृदय रोग एवं डायबिटीज रोग विशेषज्ञ है और पूर्व में महात्मा गांधी हॉस्पिटल जयपुर में सेवाएं भी दे चुके हैं। अनुभवी चिकित्सक के अस्पताल में उपस्थित होने के कारण शहरवासियों को गंभीर बीमारियों से निजात मिल सकेगी शुभारंभ के अवसर पर ओम सुंदेशा, सोमाराम, गणपत माली, अशोक वैष्णव, रमेश जैन, राजू परिहार, ओबाराम देवासी, प्रकाश परिहार, धर्मपुरी, रतनाराम, जगदीश कुमार, दशरथ जैन समेत शहरवासी उपस्थित थे।