जालोर. आहोर पंचायत समिति के वार्ड 16 में चुनावी विवाद बढ़ गया है। दोनों पक्षों की ओर से क्रोस मामले भी दर्ज किए गए है। आहोर थानाधिकारी घेवरसिंह ने बताया कि एक मामले में ग्रामसेवक सुमन मीणा ने कुछ लोगों के विरुद्ध लज्जा भंग का मामला दर्ज करवाया है। जिनके विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया है, वे भाजपा प्रत्याशी के समर्थक बताए जा रहे है। इसी प्रकार हंसाराम मेघवाल ने भी एक मामला दर्ज करवाया, जिसमें भाजपा समर्थक मोहन मेवाड़ा समेत अन्य के विरुद्ध मारपीट व एससीएसटी के तहत रिपोर्ट दी गई है। इस मामले की जांच एससीएसटी सेल के उप अधीक्षक कर रहे है। इसी प्रकार दूसरे पक्ष की ओर से भाजपा समर्थक चंपालाल ने रिपोर्ट देकर कांग्रेस नेता उमसिंह चांदराई समेत अन्य के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज करवाया गया है।
पहले से ही जारी है आपसी विवाद
दोनों पक्ष इस बार चुनावी मैदान में है। महिला सीट होने से यहां मोहन मेवाड़ा की पत्नी भाजपा की प्रत्याशी है, वहीं उसी वार्ड से उमसिंह चांदराई की पुत्रवधु भी कांग्रेस की प्रत्याशी है। इन दोनों पक्षों के बीच पुराने समय से विवाद चल रहा है। इस बार चुनाव में आमने सामने होने से फिर विवाद बढ़ गया है। मोहन मेवाड़ा की ओर से मंगलवार को एडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया है।